लखनऊ। आवास विकास विभाग द्वारा इंदिरा नगर क्षेत्र में शुक्रवार को सीलिंग की कार्रवाई को लेकर व्यापारियों ने जमकर प्रदर्शन किया। व्यापारियों के दबाव में सीलिंग की कार्रवाई बीच में ही रोक कर ही आवास विकास के अधिकारी चले गए।
आवास विकास विभाग द्वारा अग्रवाल साइकिल एवं एबीपी पैथोलॉजी पर कार्यवाही की जानकारी पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार के प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता संगठन के पदाधिकारियों के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे।
जिस के बाद भारी संख्या में आदर्श व्यापार के पदाधिकारी एवं इंदिरा नगर क्षेत्र के सैकड़ों व्यापारी मौके पर पहुंचे। जिस के बाद सीलिंग कार्रवाई का जबरदस्त विरोध किया। व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने अधिकारियों से कहा इस विषय पर पर कुछ उच्च स्तर पर वार्ता की गई है। जल्दी कोई समाधान निकलेगा।
तब तक सीलिंग की कार्रवाई रोका जाये।व्यापारियों के दबाव में आवास विकास विभाग के अधिकारियों ने सीलिंग की कार्रवाई को बीच में ही रोक दिया तथा वापस लौट गए।

व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा यदि सीलिंग की कार्रवाई नहीं रुकी तो उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल सड़कों पर उतर कर जबरदस्त प्रदर्शन करेगा सीलिंग की कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विरोध प्रदर्शन में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन जयसवाल, व्यापारी नेता अमिताभ श्रीवास्तव ,शशि प्रताप सिसोदिया, निखिल राज, विक्की दयालानी, तरुण वधवानी ,रंजीत पटेल, हर्ष केसरी, गोपाल अग्रवाल, वीरेष सिंह, अनिल अग्रवाल सहित भारी संख्या में व्यापारी शामिल थे।