लखनऊ। आलमबाग गुरू नानक नगर वार्ड पार्षद कार्यालय से मंगलवार शाम स्वतंत्रता दिवस व आप्रेशन सिंन्दूर की सफलता के मद्देनजर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के नेतृत्व में धूमधाम से तिरंगा यात्रा निकाली गई।

इस अवसर पर पूर्व सदस्य विधान परिषद सदस्य अरविंद त्रिपाठी उर्फ गुड्डू , मंडल अध्यक्ष राजन वर्मा , पार्षद पीयूष दीवान ,बबलू मिश्रा, श्रवण नायक,पूर्व पार्षद नानक चंद,गीता पल्ली वार्ड पार्षद रिचा आदर्श मिश्रा समेत आलमबाग नटखेडा रोड युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष अरोड़ा,कमल चौधरी, राजेश बत्रा, उपकार सिंह, राजन सोनकर, संतोष तिवारी ,विवेक सक्सेना,विनय मलिक समेत व्यापारी नेता योगेंद्र पटेल सहित नेता समेत सिख समुदाय लकी बग्गा शामिल रहे।
यह तिरंगा यात्रा पार्षद पीयूष दीवान कार्यालय से प्रारंभ होकर पूरन नगर मस्जिद होते हुए वापस उनके कार्यालय पर समापन किया गया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश हर घर तिरंगा लोगों को दे कर घर में ध्वज लहराने का संदेश दे कर वंदे मातरम् जय के नारे लगाए।