Monday, January 12, 2026
More

    इराक में आईएस की बमबारी में दो की मौत

    बगदाद। सलाहुद्दीन प्रांत में शनिवार को इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह की बमबारी में दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया।

    यह भी पड़े -दोस्तों ने किराना व्यापारी को होटल से अगवा कर की हत्या,परिजनों ने आठ लोगों पर लगाया आरोप  

    सलाहुद्दीन पुलिस कमांड मीडिया कार्यालय के मोहम्मद अल-बाज़ी के अनुसार यह विस्फोट सलाहुद्दीन प्रांत की एक रेगिस्तानी सड़क पर यात्रा कर रही एक नागरिक कार के पास हुआ। विस्फोट में कार नष्ट हो गई तथा इसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया।

    यह भी पड़े –विद्यालयों के खुलने व बंद होने के समय ट्रैफिक संचालन के लिए होगी नोडल ट्रैफिक अधिकारी की नियुक्ति
    उल्लेखनीय है कि 2017 में आईएस की हार के बाद से सुरक्षा में सुधार के बावजूद, समूह के बचे हुए सदस्य इराक में गुरिल्ला हमला करते रहते हैं। वे शहरी केंद्रों, रेगिस्तानों और ऊबड़-खाबड़ इलाकों में घुसपैठ करते हैं और सुरक्षा बलों तथा नागरिकों दोनों को निशाना बनाते हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular