Friday, October 24, 2025
More

    इस खेल में यूपी के लड़कों की चांदी, लड़कियों को मिला कांस्य

     लखनऊ  ( मॉर्निंग पाइंट संवाददाता)। उत्तर प्रदेश की बालिका रोलबाल टीम ने विशाखापत्तनम में आयोजित 12वी मिनी राष्ट्रीय रोलबॉल चैंपियनशिप में तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक जीता जबकि बालक टीम रजत पदक के साथ उपविजेता रही। उत्तर प्रदेश टीम के कोच आदित्य बाजपेई के अनुसार गत 16 से 18 दिसंबर तक विशाखापत्तनम के वोडा स्पोर्ट्स ग्राउंड में हुई इस चैंपियनशिप में यूपी की लड़कियों ने क्वार्टर फाइनल में वाराणसी की मिसिका, तनिष्का और लखनऊ की आद्या, सर्वज्ञा और सुगंधा के बेहतरीन खेल से पुणे अकादमी को 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

    सेमीफाइनल में केरल की टीम के हाथों 5-2 से हार के चलते उत्तर प्रदेश की टीम को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। दूसरी ओर यूपी की बालक टीम फाइनल में राजस्थान से 3-1 से हारकर उपविजेता रही। यूपी टीम की सफलता पर रोलबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ लखनऊ के पदाधिकारी मनोज वर्मा, मंजू श्रीवास्तव, डॉ अभय सिंह, प्रकाश मिश्रा, लक्ष्मी, अपर्णा, विनीत, पीएन गिरि, शैलेश, रश्मि, विकास, मनीष व कोच नीरज श्रीवास्तव ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।

    ये भी पढ़े : सुदेवा दिल्ली पर लगा 60 हजार रुपये का जुर्माना,जाने मामला

    रोलबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ लखनऊ के अध्यक्ष मनोज वर्मा के अनुसार आगामी 25 और 26 दिसंबर को लखनऊ के चौक स्टेडियम में सीनियर स्टेट रोलबाल चैंपियनशिप होगी। इसके बाद 27 से 30 दिसंबर तक जयपुर में होने वाली सब जूनियर राष्ट्रीय रोलबाल प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश टीम का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर चौक स्टेडियम में आयोजित होगा।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular