वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 में यूपी पुलिस ने 95 पदक जीतकर रचा इतिहास
Post Views:64
लखनऊ, खेलसंवाददाता । उत्तर प्रदेश पुलिस की खेल प्रतिभा ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी ताकत का लोहा मनवाया है। अमेरिका के अलबामा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 में यूपी पुलिस की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 95 पदक अपने नाम किए। इन पदकों में 45 स्वर्ण, 34 रजत और 16 कांस्य पदक शामिल हैं।
प्रतियोगिता का आयोजन 27 जून से 6 जुलाई 2025 तक हुआ, जिसमें 63 देशों के पुलिस और फायर डिपार्टमेंट से जुड़े खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। भारत ने इस वैश्विक खेल महाकुंभ में कुल 560 पदक जीतकर कुल पदक तालिका में तीसरा स्थान हासिल किया।जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस की भूमिका बेहद अहम रही।
उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक राजीव कृष्ण ने इस ऐतिहासिक प्रदर्शन पर टीम को बधाई देते हुए कहा,
हमारे खिलाड़ी न सिर्फ मैदान में विजेता हैं, बल्कि वे खाकी की गरिमा, अनुशासन और समर्पण के प्रतीक भी हैं। यह प्रदर्शन इस बात का प्रमाण है कि यूपी पुलिस हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है।
उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक राजीव कृष्ण।
उन्होंने इस सफलता का श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू की गई ‘कुशल खिलाड़ी योजना’ को दिया। डीजीपी ने कहा कि इस योजना ने पुलिस विभाग में खेलों को एक नई दिशा दी है और युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान किया है।
योजना के तहत खिलाड़ियों को प्रशिक्षण, संसाधन, समय और मानसिक समर्थन मुहैया कराया गया, जिसका परिणाम अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देखने को मिल रहा है।इस उल्लेखनीय उपलब्धि ने उत्तर प्रदेश पुलिस को न सिर्फ राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी गौरव दिलाया है। उम्मीद की जा रही है कि यह सफलता भविष्य में अन्य पुलिस कर्मियों को भी प्रेरणा देगी और राज्य में खेल संस्कृति को और सशक्त बनाएगी।