Friday, July 25, 2025

यूपी टी-20 लीग : लगातार तीसरी जीत से मेरठ मावरिक्स अंक तालिका में शीर्ष पर

लखनऊ। यूपी टी20 लीग में स्टार खिलाडी रिंकू सिंह की कप्तानी में मेरठ मावरिक्स ने नितीश राणा की टीम नोएडा सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 11 रन से हारकर लगातार तीसरी जीत दर्ज अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुँच गयी है ।

पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ मावरिक्स ने 20 ओवर में 163/7 रन बनाया। जवाब में उतरी नोएडा सुपर किंग्स की टीम ने पूरे ओवर खेलकर 152/8 रन ही बना सकी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेरठ मावरिक्स की शुरुआत खराब रही। ओपनर स्वस्तिक चिकारा 4 गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हो गए, उनके जोड़ीदार अक्षय दुबे भी 9 गेंद पर 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रितुराज शर्मा 7 और उवैश अहमद भी 8 रन बनाकर चलते बने।

यूपी टी20 लीग : पीयूष चावला की फिरकी में फंसे लखनऊ फाल्कन्स

माधव कौशिक ने अच्छी बल्लेबाजी की और 27 गेंद पर 40 रन बनाए। आखिरी में कप्तान रिंकू सिंह का कमाल देखने को मिला, जिन्होंने मौजूदा टूर्नामेंट में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और 35 गेंद पर नाबाद 64 रन बनाए। उनकी पारी में पांच चौके और तीन छक्के भी रहे।

म ने 7 विकेट खोकर 163 का स्कोर खड़ा किया। नोएडा किंग्स से नमन तिवारी और कुणाल त्यागी ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में उतरी नोएडा सुपर किंग्स को पहला झटका 38 रन के स्कोर पर लगा और प्रियांशु पांडे 16 रन बनाकर आउट हो गए। नोयडा टीम को दूसरा बड़ा झटका रिंकू सिंह ने दिया, उन्होंने कप्तान नितीश राणा को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

कप्तान नितीश ने 13 गेंद पर 21 रन बनाये । नोएडा से इसके आगे विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा, एक छोर से काव्या तेवतिया बहुत ही अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 45 गेंद पर 65 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, फिर रिंकू का दूसरा शिकार बने। आदित्य शर्मा ने 8 गेंद पर 21 रन पर चलते बने। मेरठ मावरिक्स से विजय कुमार ने सबसे ज्यादा तीन और रिंकू सिंह ने दो विकेट चटकाए ।

RELATED ARTICLES

Most Popular