Saturday, August 30, 2025
More

    UP T20लीग : करन शर्मा ने बॉबी शर्मा की गेंद पर छक्का जड़कर नोएडा को दिलाई रोमांचक जीत

    • यूपी टी20 लीग के 12वें मुकाबले में नोएडा किंग्स ने कानपुर सुपरस्टार्स को चार विकेट से हराया
    •  नोएडा किंग्स की टूर्नामेंट में यह दूसरी जीत रही, जबकि कानपुर को लगातार चौथी हार है

    लखनऊ । नमन तिवारी (4 विकेट) व जबकि कुनाल त्यागी ने केवल 9 रन देकर कर 3 विकेट की घातक गेंदबाज़ी और करन शर्मा के विजयी छक्के की बदौलत इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए यूपी टी20 लीग के 12वें मुकाबले में नोएडा किंग्स ने कानपुर सुपरस्टार्स को चार विकेट से हरा दिया। यह नोएडा की टूर्नामेंट में दूसरी जीत रही, जबकि कानपुर को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा। नोएडा ने 111 रनों का लक्ष्य 19वें ओवर में हासिल कर मुकाबला अपने नाम किया। नमन तिवारी को उनकी शानदार गेंदबाज़ी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। जबकि कुनाल त्यागी ने केवल 9 रन देकर कर 3 विकेट झटके।

    टॉस जीतकर नोएडा ने पहले गेंदबाजी चुनी और शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा। टूर्नामेंट की अब तक की सबसे कठिन बल्लेबाजी पिच पर कानपुर के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। शौर्य सिंह और आदर्श सिंह जल्दी पवेलियन लौट गए। नमन तिवारी की धारदार गेंदबाजी ने शुरुआत में ही कानपुर की कमर तोड़ दी। उन्होंने दो अहम विकेट झटके, जबकि कुणाल त्यागी ने तीन विकेट लेकर कानपुर को बड़ा झटका दिया।

    हालांकि फैज अहमद (46) और बॉबी यादव (29) की साझेदारी ने पारी को कुछ हद तक संभाला, लेकिन पूरी टीम 19.3 ओवर में 110 रन पर सिमट गई।

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी नोएडा की टीम ने तेज शुरुआत की। अनिवेश चौधरी ने कुछ आक्रामक शॉट्स खेले, लेकिन कानपुर के गेंदबाजों ने वापसी की। आकिब और राहुल शर्मा ने लगातार विकेट लेकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया।

     

    राहुल राजपाल (21) और रवि सिंह ने अहम योगदान दिया। 15वें ओवर में प्रशांत वीर के छक्के और चौके ने मैच की दिशा मोड़ी, हालांकि राहुल शर्मा और शुभम मिश्रा ने फिर से विकेट निकालकर मुकाबले को आखिरी ओवरों तक खींचा। आखिर में करन शर्मा ने बॉबी शर्मा की गेंद पर छक्का जड़कर नोएडा को रोमांचक जीत दिलाई। वहीं,कानपुर सुपरस्टार्स के लिए यह लगातार चौथी हार रही। बल्लेबाज़ी में उनका फ्लॉप शो टीम की सबसे बड़ी कमजोरी साबित हो रहा है। कप्तान समीर रिज़वी सहित शीर्ष क्रम का फेल होना टीम पर भारी पड़ा।

     

    RELATED ARTICLES

    Most Popular