Wednesday, July 30, 2025
More

    यूपी टी20 लीग -2 : बादशाह के गाने व आयुष्मान-कृति सेनन के ठुमको पर झूमा इकाना

    लखनऊ। रविवार को यूपी टी 20 प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी में अभिनेता आयुष्मान खुराना, अभिनेत्री कृति सेनन और रैपर बादशाह ने इकाना स्टेडियम में रंग जमा दी । इस दौरान मैच देखने आए क्रिकेट प्रेमी भी ‘बद्री की दुल्हनिया’ गाने पर जमकर झूमें । रैपर बादशाह ने ‘काला चश्मा’ और ‘ससुराल गेंदा फूल’ गाने पर शानदार परफॉरमेंस दी । उन्होंने पूरे मैदान में दौड़ दौड़कर परफॉरमेंस दी और वहां मौजूद फैन्स झूमने लगे।

    वहीं, ‘तेरा नाम हज़ारां बारी’ गाने पर एक्ट्रेस कृति सेनन ने परफॉरमेंस दी। इसके अलावा आयुष्मान खुराना के भाई अपराशक्ति खुराना ओपनिंग सेरेमनी में एंकरिंग करते हुए दिखाई दिए। कृति सेनन, आयुष्मान खुराना और बादशाह तीनों ने नाचो नाचो गाने पर एक साथ डांस किया।

    ओपनिंग सेरेमनी में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, इकाना स्पोर्ट्स सिटी के सीएमडी उदय सिन्हा, लीग के अध्यक्ष डीएस चौहान, पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सुरेश रैना, यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी भी मौजूद रहे । सुरेश रैना यूपी टी 20 लीग के ब्रांड एंबेसडर है। इस दौरान स्टेडियम में जमकर आतिशबाजी हुईं । वहीं आप को बताते चले कि यूपी टी 20 लीग के सभी मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ही खेले जाएंगे। इस लीग का फाइनल मुकाबला 14 सितंबर को खेला जायेगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular