Thursday, October 23, 2025
More

    यूपी टी20 लीग : मेरठ मावरिक्स ने गोरखपुर लायंस पर एक रन से दर्ज की रोमांचक जीत

    • मेरठ मावरिक्स से स्वास्तिक चिकारा ने 68 गेंद पर 3 चौके और 13 छक्के की मदद 114 रन की नाबाद  पारी खेली जबकि कप्तान रिंकू सिंह ने 35 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के से 44 रन बनाए

    लखनऊ । यूपी टी20 लीग का 27वां मुकाबला मेरठ मावरिक्स और गोरखपुर लायंस के बीच खेला गया। मैच में कप्तान रिंकू सिंह की अगुवाई वाली मेरठ मावरिक्स की टीम ने गोरखपुर लायंस पर एक रन से रोमांचक जीत दर्ज की।

    यूपी टी20 लीग के27वें मुकाबला के दौरान मेरठ मावरिक्स के खिलाड़ी ने गोरखपुर लायंस के बल्लेबाज का लिया शानदार कैच I

    पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ मावरिक्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 175 रन का स्कोर खड़ा किया । मेरठ मावरिक्स से स्वास्तिक चिकारा (114*)आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक लगाया। जवाब में गोरखपुर लायंस 6 विकेट पर 174 रन ही बना सकी।
    मेरठ मावरिक्स के कप्तान रिंकू सिंह ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया । बिना कोई रन बनाए पहले ही ओवर में टीम को पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज अक्षय दुबे खाता तक नहीं खोल सके और माधव कौशिक भी बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए।

    लगातार 7 वीं जीत से मेरठ मावरिक्स अंक तालिका में शीर्ष पर

    टीम ने एक समय 14 रन तक ही 3 विकेट गंवा दिए थे। कप्तान रिंकू सिंह और स्वास्तिक चिकारा ने मिलकर पारी को संभारा। रिंकू सिंह ने 35 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के से 44 रन बनाए। स्वास्तिक चिकारा ने 68 गेंद पर 3 चौके और 13 छक्के से नाबाद 114 रन ठोक दिए। अंकित राजपूत ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए ।
    लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोरखपुर लायंस के लिए सलामी बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 38 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के से 43 रन बनाए। सिद्धार्थ यादव बिना खाता खोले ही आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद कप्तान अक्षदीप नाथ ने पारी को संभाल लिया।

    उन्होंने 49 गेंद पर 6 चौके से 59 रन बनाए, टीम को जीत नहीं दिला सके। आखिरी 5 गेंद पर टीम को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे, नहीं बन पाए।इस जीत के साथ ही रिंकू सिंह की मेरठ मावरिक्स ने पहले स्थान पर अपनी पोजीशन को और मजबूत कर लिया है। लखनऊ की टीम दूसरे और गोरखपुर की टीम तीसरे स्थान पर है।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular