Friday, October 24, 2025
More

    यूपी इलेवन ने जीता स्व.श्री डूंग डूंग अंतर क्लब हॉकी चैंपियनशिप का ख़िताब 

    • फाइनल मुकाबले में करमपुर-XI को 5-0 से हराकर यूपी इलेवन ने जीती ट्रॉफी

    दानापुर (बिहार) । बिहार रेजिमेंट, दानापुर द्वारा आयोजित स्वर्गीय श्री डूंग डूंग अंतर क्लब हॉकी चैंपियनशिप 2025-26 का खिताब यूपी इलेवन ने जीत लिया है। शुक्रवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में यूपी इलेवन ने करमपुर-XI को 5-0 के बड़े अंतर से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।

    28 सितंबर से 3 अक्टूबर 2025 तक आयोजित हुई इस प्रतिष्ठित अंतर क्लब चैंपियनशिप में देश भर की कुल 8 टीमों ने भाग लिया। विजेता टीम को ₹2,00,000/- (दो लाख रुपये) की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।

    यूपी इलेवन की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया, जिसका श्रेय टीम के कोच रंजीत राज और टीम मैनेजर देवेंद्र पॉल को जाता है। फाइनल में करमपुर-XI के खिलाफ 5-0 की एकतरफा जीत ने यूपी इलेवन के दबदबे को साबित किया।

    व्यक्तिगत पुरस्कारों में भी यूपी इलेवन का दबदबा 

    टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कारों से नवाजा गया, जिनमें से अधिकांश पुरस्कार विजेता टीम के खाते में आए।

    • सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर: ललित
    • सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डर: राहुल यादव
    • सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: शाहरुख अली

    बिहार रेजिमेंट द्वारा आयोजित यह चैंपियनशिप सफलतापूर्वक संपन्न हुई, जिसने युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान किया

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular