लखनऊ। उत्तर प्रदेश की बेटियों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अगर हौसले बुलंद हों, तो कोई भी मंजिल दूर नहीं। अमेरिका के बर्मिंघम में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 में उत्तर प्रदेश पुलिस की दो महिला कांस्टेबल और भारतीय खेल प्राधिकरण(साइ) लखनऊ की ताइक्वांडो प्रशिक्षु खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को स्वर्ण और रजत पदक दिलाए।
स्वर्ण पदक जीतने वाली सीमा कन्नौजिया एनसीओई लखनऊ की प्रशिक्षु हैं और वर्तमान में यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपने बेहतरीन ताइक्वांडो कौशल और साहसिक प्रदर्शन से अंडर-49 वर्ग में स्वर्ण पदक*जीता।
वहीं, मधु सिंह एनसीओई लखनऊ की प्रशिक्षु हैं और यूपी पुलिस में कार्यरत हैं। उन्होने अंडर-67 वर्ग में रजत पदक हासिल कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया।
दोनों खिलाड़ियों की यह उपलब्धि भारतीय खेल प्राधिकरण लखनऊ की ओर से दी गई कठोर प्रशिक्षण, सशक्त मार्गदर्शन और स्वयं खिलाड़ियों के अनुशासन व समर्पण का परिणाम है।
वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स, ओलंपिक के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा खेल आयोजन माना जाता है, जिसमें 70 से अधिक देशों के हजारों सुरक्षाकर्मी हिस्सा लेते हैं। यह प्रतियोगिता कानून प्रवर्तन, अग्निशमन और अन्य सार्वजनिक सुरक्षा एजेंसियों के बीच मैत्री, फिटनेस और खेल भावना को प्रोत्साहित करती है।
उत्तर प्रदेश की इन होनहार बेटियों ने साबित कर दिया है कि देश की बेटियां किसी से कम नहीं। उन्होंने अमेरिका की धरती पर तिरंगा लहराकर हर भारतीय का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है।