Wednesday, October 22, 2025
More

    यूपी के यश व पश्चिम बंगाल के प्रगोष्पमा हुए उलटफेर के शिकार

    • केएल गर्ग मेमोरियल आइटा सीएस-7 (अंडर-18) टेनिस टूर्नामेंट की हुई शुरुआत

    लखनऊ। शीर्ष वरीय रोहिन राज, तीसरी वरीय अनुज कुमार और चौथी वरीय अग्रिम साहू ने डा. केएल गर्ग मेमोरियल आइटा सीएस-7 (अंडर-18) टेनिस टूर्नामेंट में बालक एकल के पहले राउंड में जीत हासिल कर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरी ओर 5वीं वरीय पश्चिम बंगाल के प्रगोष्पमा गायेन और सातवीं वरीय यूपी के यश पटेल को पहले ही राउंड में हार का सामना करना पड़ा।

    यूपी टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में यह टूर्नामेंट गोमतीनगर विजयंत खंड स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर डा.केएल गर्ग चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि अतुल कुमार गुप्ता (सेवानिवृत्त आईएएस, पूर्व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन) ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जावीद अहमद (सेवानिवृत्त आईपीएस, पूर्व डीजीपी उत्तर प्रदेश), पुनीत अग्रवाल (सचिव उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन) सहित दीपक पाठक, पवन सागर व एसके गर्ग भी मौजूद रहे।

    टूर्नामेंट में हुए बड़े उलटफेर में उत्तर प्रदेश के किंजलक श्रीवास्तव ने पांचवीं वरीय पश्चिम बंगाल की प्रोगोस्पमा गयेन के खिलाफ 7-6(6), 6-1 से हराकर उलटफेर भरी जीत दर्ज की। किंजलक ने अपनी बेहतरीन कोर्ट कवरेज और दमदार सर्विस की बदौलत पहला सेट टाईब्रेक में जीता और दूसरा सेट भी कुछ संघर्ष के बाद जीत लिया।

    एक अन्य उलटफेर में पश्चिम बंगाल के दीपक ने सातवीं वरीय उत्तर प्रदेश के यश पटेल को टाई ब्रेक में 7-6(8-6), 6-1 से शिकस्त दी। दीपक ने संघर्षपूर्ण टाईब्रेक जीतने के बाद दूसरा सेट आसानी से अपने पक्ष में कर लिया।पहले राउंड में ही शीर्ष वरीय उत्तर प्रदेश के रोहिन राज ने उत्तर प्रदेश के देवांश विज को 7-5, 6-3 से हराया। तीसरी वरीय उत्तर प्रदेश के अनुज कुमार ने उत्तर प्रदेश के ही तेजस को 6-0, 6-0 से शिकस्त दी। वहीं चौथी वरीय उत्तर प्रदेश के अग्रिम साहू ने उत्तर प्रदेश के हर्ष कुमार को 7-5, 6-1 से मात दी।

    अन्य मैचों में उत्तर प्रदेश के अयान यादव ने आरव भास्कर को 7-6(9-7), 6-4, अणर्व चौहान ने मनन कपूर को 6-3, 6-0, अभ्युदय ने आशुतोष को 6-2, 6-1, रोहन ने कणव को 6-0, 6-3, अनुरुद्ध ने कबीर को 6-2, 6-2, लवम मखारिया ने अनय को 6-2, 6-0, और अर्जुन शर्मा ने हसन अनीस को 6-3, 6-2 से हराकर अंतिम 16 में स्थान पक्का किया। पश्चिम बंगाल के निशांत को छठीं वरीय यूपी के अंश सक्सेना के खिलाफ वाकओवर मिला। के खिलाफ वाकओवर मिला।

    बालिका एकल के पहले राउंड में उत्तर प्रदेश की सिद्धि सिंह ने उत्तर प्रदेश की रमिंदर डी कौर को 6-0, 6-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं उत्तर प्रदेश की आद्या ने तब जीत दर्ज की, जब उनकी प्रतिद्वंद्वी रिद्धिमा ने 6-3, 2-1 के स्कोर पर मैच छोड़ दिया।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular