Tuesday, December 23, 2025
More

    उत्तर प्रदेश की महिला टीम की धमाकेदार शुरुआत, पश्चिम बंगाल को 32-21 से हराया

    • 37वीं फेडरेशन कप हैंडबॉल (पुरुष व महिला) चैंपियनशिप,बीबीडी यूनिवर्सिटी की चांसलर श्रीमती अलका दास ने किया उद्घाटन 

    लखनऊ । मेजबान उत्तर प्रदेश ने 37वीं फेडरेशन कप हैंडबॉल (पुरुष व महिला) चैंपियनशिप के महिला वर्ग में रोमांचक जीत से आगाज किया। अन्य मैचों में पुरुषों में राजस्थान, सीआईएसएफ जबकि महिलाओं में हिमाचल प्रदेश ने जीत दर्ज की। हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित चैंपियनशिप का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर किया जा रहा है।

    महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश ने पश्चिम बंगाल के खिलाफ 32-21 से जीत दर्ज की। मेजबान शुरू में प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ मैच में पिछड़ गया था लेकिन फिर यूपी ने चुस्त सर्विस व बेहतरीन रणनीति की बदौलत वापसी की और मध्यांतर तक 16-12 की बढ़त बना ली। यूपी की ओर से खुशबू ने सर्वाधिक 12 गोल दागकर जीत में अहम योगदान किया। उनका साथ देते हुए राजपति ने 6, नैना व रेशमा ने 4-4, प्रीति ने 3 व सुमन ने 2 गोल किए। पश्चिम बंगाल से बी.राभा व अनीशा ने 6- 6 जबकि श्वेता व मनीषा ने 3-3 गोल किए।

    इससे पहले चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमती अलका दास (चांसलर बीबीडी यूनिवर्सिटी व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके व यूपी बनाम पश्चिम बंगाल की महिला टीम के बीच मैच का टॉस कराके किया।मुख्य अतिथि श्रीमती अलका दास ने अपने संबोधन में कहा कि फेडरेशन कप देश की शीर्ष टीमों का संगम है। यह राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को पहचान देने वाला महत्वपूर्ण मंच भी है। हमें खुशी है कि उत्तर प्रदेश इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेजबानी कर युवा खिलाड़ियों को बड़े मंच पर चमकने का अवसर दे रहा है। उम्मीद है खिलाड़ी खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देंगे तथा प्रदेश और देश का गौरव बढ़ाएंगे।

    इससे पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के कार्यकारी महासचिव अमित पाण्डेय, सचिन चौधरी, प्रवीण सिंह, प्रांजल तिवारी, मो. तौहीद व अन्य मौजूद रहे।
    पुरुष वर्ग में राजस्थान ने पंजाब के खिलाफ 35-25 से रोमांचक जीत दर्ज की। मध्यांतर तक राजस्थान 15-11 से आगे था। राजस्थान से रोहिताष ने सबसे ज्यादा 12 गोल किए। पंजाब से जगनीत सिंह ने 10 गोल करने में सफलता हासिल की। पुरुषों में अर्धसैनिक बलों की दो मजबूत टीमों बीएसएफ व सीआईएसएफ के बीच हुई टक्कर में सीआईएसएफ ने भारी पड़ते हुए मात्र एक गोल (29-28) के अंतर से जीत दर्ज की।

    महिला वर्ग में भी बीएसएफ को हार का सामना करना पड़ा। यह मैच हिमाचल प्रदेश ने 29-11 से जीता। हिमाचल से भावना ने 5, प्रियंका व गुलशन ने 4-4 जबकि शालिनी, जागृति, शिवानी व कनिष्का ने 3-3 गोल किए। बीएसएफ की ओर से मंजिल शीर्ष स्कोरर रही जिन्होंने 3 गोल दागे।चैंपियनशिप के प्रायोजकों में बीबीडी ग्रुप, टाटा ग्रीन बैट्रीज, श्यामा हैंडबॉल अकादमी व सह प्रायोजकों में राजेश मसाले, भारतीय युवा परिषद व स्वतंत्र गर्ल्स डिग्री कॉलेज आलमबाग लखनऊ है।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular