Wednesday, October 22, 2025
More

    वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान का जयपुर में हुआ भव्य आगाज

    जयपुर। विश्व पर्यावरण दिवस एवं गंगा दशमी के अवसर पर राजधानी जयपुर में वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान का भव्य आगाज हुआ। इस अवसर पर जिले के सभी उपखण्डों में कलश यात्रा, जल स्त्रोत पूजन, जागरुकता रैल एवं शपथ सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

    जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिभा वर्मा जयपुर के गलता तीर्थ के ऋषि गालव कुण्ड में श्रमदान किया। उन्होंने जनाना कुंड में गंगा पूजन एवं गंगा आरती की।

    जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि 5 जून से 20 जून तक आयोजित हो रहे इस अभियान के अर्न्तगत ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, वन विभाग, जल संसाधन एवं अन्य विभागों के माध्यम से 56.49 करोड़ की लागत के 1778 कार्यो का लोकार्पण किया जाएगा।

    अतिरिक्त जिला कलक्टर आशीष कुमार ने बताया कि पूजनीय गालव ऋषि की इस तपोभूमि को श्रमदान कर श्रद्धालुओं के लिए बेहतर एवं उपयोगी बनाने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा हैं। इस दौरान नगर निगम हेरिटेज आयुक्त अरुण कुमार हसीजा, अतिरिक्त आयुक्त सुरेन्द्र यादव, देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त महेन्द्र देवतवाल, निरीक्षक उत्तम शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।

    पौधारोपण व जल स्त्रोत पूजन सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

    वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के पहले दिन जयपुर के सभी उपखंडों में पौधारोपण, कलश यात्रा, धार्मिक स्थलों पर धार्मिक कार्यक्रम, पीपल पूजन, जागरूकता रैली, सामूहिक शपथ एवं जल स्त्रोत पूजन सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

    चौमूं में विधायक डॉ. शिखा मील बराला ने पौधारोपण किया, साथ ही सामूहिक शपथ का आयोजन किया गया। बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाली पेंटिंग बनाई। वहीं, माधोराजपुरा में भी स्कूली बच्चों, एनसीसी एवं स्काउट गाइड ने जागरूकता रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान तालाब पूजन का भी आयोजन हुआ।

    वहीं सांगानेर में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत भव्य कलश यात्रा का आयोजन हुआ जिसमें हजारों की संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लेकर जल संरक्षण का संदेश दिया। इसके अलावा तुंगा, बस्सी, किशनगढ़ और रेनवाल सहित अन्य स्थानों पर भी अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular