Saturday, August 30, 2025
More

    कानपुर सुपरस्टार्स का विजय रथ जारी, लखनऊ फाल्कन्स को 8 विकेट से दी मात

    लखनऊ । यूपी टी20 लीग सीजन 3 के 22वें मुकाबले में कानपुर सुपरस्टार्स ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत लखनऊ फाल्कन्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए इस मुकाबले में कानपुर की यह लगातार तीसरी जीत रही।

    मैच के हीरो रहे कप्तान समीर रिजवी जिन्होंने मिले तीन जीवनदानों का भरपूर फायदा उठाते हुए सिर्फ 36 गेंदों में नाबाद 76 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उनकी इस तूफानी पारी में 9 छक्के और 1 चौका शामिल था। वहीं शौर्य सिंह ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा दिखाते हुए 36 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

    टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ फाल्कन्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 162 रन बनाए। टीम के लिए आराध्य यादव ने सबसे ज्यादा 59 रन (44 गेंद) बनाए और मोहम्मद सैफ के साथ मिलकर पहले छह ओवरों में 59 रन की साझेदारी कर टीम को तेज शुरुआत दिलाई।

    हालांकि पिच की धीमी गति और कानपुर के स्पिनर्स की सटीक गेंदबाजी के चलते मिडिल ओवर्स में रनगति पर ब्रेक लग गया। शुभम मिश्रा और दमनदीप सिंह ने मिलकर मात्र 62 रन देकर बीच के ओवरों में महत्वपूर्ण विकेट झटके।
    163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर सुपरस्टार्स ने दीपक राजपूत और शौर्य सिंह की 49 रनों की शुरुआती साझेदारी से ठोस नींव रखी। हालांकि भुवनेश्वर कुमार ने छठे और आठवें ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया, लेकिन तब तक रनरेट टीम के पक्ष में जा चुका था।

    इसके बाद कप्तान समीर रिजवी ने कमान संभाली और शुरुआत में मिले जीवनदानों का फायदा उठाकर गेंदबाजों पर कहर बरपाना शुरू किया। 13वें ओवर में टीम को जीत के लिए 71 रन चाहिए थे, लेकिन रिजवी ने महज 17 गेंदों में 64 रन बनाकर मैच को एकतरफा बना दिया।

    उन्होंने विप्रज निगम के एक ओवर में दो, अक्षु बाजवा के ओवर में तीन और करण चौधरी के खिलाफ लगातार तीन छक्के जड़कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।इस जीत के साथ कानपुर सुपरस्टार्स ने लीग में अपनी तीसरी लगातार जीत दर्ज की और पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया है। वहीं लखनऊ फाल्कन्स को अपनी गलत फील्डिंग और ढीली गेंदबाजी की कीमत हार के रूप में चुकानी पड़ी।

     

    RELATED ARTICLES

    Most Popular