Saturday, July 5, 2025
More

    अलग-अलग रंगों के कार्डों से Ekana Stadium में दर्शकों को मिलेगा प्रवेश

     सीनियर रिपोर्टर – राजीव जैन

    लखनऊ । इकाना स्टेडियम Ekana Stadium में होने वाले आईपीएल मैचों में दर्शकों की सुविधा को लेकर सयुंक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल में नई गाइडलाइन जारी की है। जिसके तहत मैच देखने आने वाले दर्शकों के लिए अलग-अलग रंग के कार्ड जारी किए हैं।

    जिसके आधार पर ही लोगों को प्रवेश के लिए अलग-अलग गेटों का प्रयोग करना पड़ेगा। वहीं ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों के लिए भी अलग-अलग रंग के कार्ड जारी किए गए हैं।
    पुलिस कमिश्नर कैंप कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेन्द्र अग्रवाल, पुलिस उपायुक्त यातायात रईस अख्तर व पुलिस उपायुक्त दक्षिणी विनीत जायसवाल ने बताया कि मैच के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आयोजकों के साथ एक बैठक की गई थी। जिसमें  उन्हें टिकट बेचने के लिए स्टेडियम (Ekana Stadium) के बजाय कहीं और स्थान बनाने के लिए कहा गया था। जिस पर उन्होंने स्टेडियम के बजाय अलग-अलग छह जगहों से टिकट बेचने के लिए काउंटर बनाए हैं। मैच के दौरान भी दर्शकों को टिकट स्टेडियम से नहीं मिलेगा। दर्शकों को अलग-अलग कलर के टिकट दिए जाएंगे। जिसके हिसाब से उनको अलग-अलग गेटों से प्रवेश के साथ रंग के आधार पार्किंग की सुविधा भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि लखनऊ में आईपीएल के कुल 7 मैच खेले जाएंगे।
    दर्शकों को टिकट के कलर के हिसाब से कैसे प्रवेश मिलेगा। इसके लिए आनलाइन स्क्रैच बनाकर जारी कर दिया गया है। लोगों के टिकटों पर भी  वह कलर मौजूद रहेगा। इसके अलावा स्टेडियम (Ekana Stadium) के अंदर, बाहर और वीआईपी लॉन्ज समेत अन्य दर्शक दीर्धा में तैनात पुलिसकर्मियों को अलग-अलग रंग के कार्ड दिए गए हैं। ताकि वह इधर-उधर ना घूम कर दर्शकों की सुरक्षा के साथ ही यातायात व्यवस्था को बनाये रखे। स्टेडियम में टिकट धारकों को मैच शुरू होने से पहले शाम चार  बजे तक प्रवेश दिया जाएगा।
    इस दौरान किसी को भी वाहन को सवारी बैठाने या उतारने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने लोगों से सार्वजनिक वाहनों से आने का अनुरोध किया है। सामान्य दशकों की पार्किंग के पास शटल बसों का भी इंतजाम किया गया है, जो दर्शकों को लाने ले जाने का काम करेंगे। Ekana Stadium सुरक्षा के मद्देनजर 10 कंपनी पीएसी,आधा दर्जन आईपीएस रैंक के पुलिस अफसरों समेत करीब 22 सौ पुलिस फोर्स को लगाया गया है। इतना ही नहीं पुलिस की एक टीम ड्रोन कैमरे से भी निगरानी करने के लिए लगाया गया है।
    वाहनों का आवागमन मार्ग  
    1-कमता की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ शहीद पथ रैम्प से नीचे उतरकर बांये मुड़कर सुल्तानपुर रोड पर लगभग 1.5 किमी0 आगे चलकर एचसीएल तिराहे से बांये मुड़कर निर्धारित पार्किंग में पार्क होगी।
    2-शहीद पथ मोड़ की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ अण्डरपास चौराहा से दाहिने मुड़कर सुल्तानपुर रोड पर लगभग  1.5 किमी. आगे चलकर एचसीएल तिराहे से बांये मुड़कर निर्धारित पार्किग में पार्क होगी।
    3-कैण्ट/अर्जुनगंज बाजार की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ अण्डरपास चौराहा से सीधे सुल्तानपुर रोड पर लगभग 1.5 किमी आगे चलकर एचसीएल तिराहे से बांये मुड़कर निर्धारित पार्किग में पार्क होगी ।
    4- सुल्तानपुर की तरफ से आने वाले वाहन एचसीएल तिराहे से दाहिने मुड़कर निर्धारित पार्किंग में पार्क होगी।
    दर्शकगणों का प्रवेश
    1- ईस्ट स्टैण्ड के दर्शकगण  Stadium गेट नं0-5 से प्रवेश करेंगे।
    2- वेस्ट स्टैण्ड के दर्शकगण  Stadium गेट नं0-2 से प्रवेश करेंगे ।
    3- नार्थ स्टैण्ड के दर्शकगण  Stadium गेट नं0-1 से प्रवेश करेंगे ।
    4- साउथ स्टैण्ड के दर्शकगण  Stadium गेट नं0-4 से प्रवेश करेंगे।
    पार्किंग व्यवस्था
    1- नार्थ / साउथ स्टैण्ड के दर्शकगण के वाहन पार्किग पी-5,6, 9 में पार्क होगी ।
    2-ईस्ट / वेस्ट स्टैण्ड के दर्शकगण के वाहन पार्किंग पी – 7, 8, 10, 11 में पार्क होगी।
    3- वाहन पास होने पर पी जीरो,पी-1,पी-2,पी-3 व पी 3ए पर पार्किंग सीमित संख्या में अनुमन्य होगी।
    4- दो पहिया वाहनों की पार्किंग पी-4 में होगी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular