लखनऊ। कायस्थ संघ अंतर्राष्ट्रीय संस्था से लगभग 6.5 लाख सदस्य जुड़े हैं, जिसमें से 7654 सदस्य सिर्फ प्रयागराज से हैं। इनमें से लगभग तीन हजार सदस्य कायस्थ पाठशाला के न्यासी हैं।
यह भी पड़े-हज ऑनलाइन आवेदन फार्म भरे जाने की अन्तिम तिथि 20 दिसंबर
संस्था अध्यक्ष दिनेश खरे ने एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मैं उन सभी सदस्यों से अपील करता हूं कि समाज की एकता व परस्पर सहयोग की भावना से कायस्थ पाठशाला चुनाव में स्वेच्छा से मतदान करें। साथ ही प्रयागराज में होने वाले कायस्थ पाठशाला चुनाव की शांतिपूर्ण, निष्पक्ष मतदान से अपना अमूल्य सहयोग दें। मुंशी कालीप्रसाद कुल भाष्कर के सपनों को साकार करने के लिए हम सबको एक मंच पर आना होगा। आज जिस प्रकार बीएचयू विश्वविख्यात है उसी तरह हम सबको कायस्थ पाठशाला को आगे बढ़ाना है।
यह भी पड़े-आगरा एवं मथुरा में शरू होगी एयर कनेक्टिविटी
श्री खरे ने कहा कि मैं 32 वर्षों से कायस्थ पाठशाला का न्यासी हूं और सदैव बिना भेदभाव के स्वतंत्र रूप से मतदान करता आ रहा हूं। इस चुनाव में पूर्व मंत्री, विधायक, जज, प्रशासनिक अधिकारी एवं संभ्रांत लोग मतदान करते हैं । उन्होंने जिला प्रशासन से अनुरोध किया कि वह अपना सहयोग दे।
यह भी पड़े-सामूहिक विवाह समारोह के लिए 109883 शादियों का लक्ष्य निर्धारित
न्यास के उपाध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि संस्था का उद्देश्य संपूर्ण विश्व के चित्रगुप्त वंशजों को एक सूत्र में बांधकर सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक स्तर को ऊंचा उठाना है। इसके लिए संस्था सदैव सभी चित्रगुप्त समाज को एकजुट करने का प्रयास करती है। प्रदेश अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि समस्त सदस्यों से अपील है कि वे आपसी समन्वय स्थापित करते हुए स्वेच्छा से मतदान करें।