Monday, January 5, 2026
More

    एसकेडी अकादमी अंतर-शाखा खेल महोत्सव में वृन्दावन शाखा ने खो-खो, विक्रांत खंड ने वॉलीबॉल व बास्केटबॉल जीता

    लखनऊ। एसकेडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के तत्वावधान में एसकेडी अकादमी की वृन्दावन शाखा में अंतर-शाखा वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें अकादमी की सभी पाँचों शाखाओं के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

    खेल महोत्सव के दौरान अंडर-14 एवं अंडर-17 वर्ग में खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल और बास्केटबॉल प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल के साथ अनुशासन और खेल भावना का प्रदर्शन किया।

    खो-खो (अंडर-14 व अंडर-17) में वृन्दावन शाखा विजेता रही। कबड्डी अंडर-14 में जेएच राजाजीपुरम और अंडर-17 में विक्रांत खंड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वॉलीबॉल अंडर-17 में विक्रांत खंड विजेता रहा। बास्केटबॉल में बालिका वर्ग में वृन्दावन योजना और बालक वर्ग में विक्रांत खंड ने जीत दर्ज की।

    कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व मेडल प्रदान किए गए।

    इस अवसर पर एसकेडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के निदेशक श्री मनीष सिंह ने कहा कि खेल विद्यार्थियों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular