Thursday, July 31, 2025
More

    वेवराइडर्स ने जीता अवध पुरम टी-10 लीग का खिताब

    लखनऊ। ‘मैन ऑफ द मैच’ वकार की घातक गेंदबाजी की बदौलत लोहराहर वेवराइडर्स ने नगवामऊ डेयरडेविल्स को 36 रनों से हराकर अवधपुरम टी-10 लीग का खिताब जीत लिया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में डेयरडेविल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वेवराइडर्स ने निर्धारित 10 ओवर में सरवर (26), शोएब गाजी (22) और मुकीम (18) की पारियों की बदौलत 98 रनों का स्कोर खड़ा किया।

    डेयरडेविल्स की तरफ से ललित ने दो विकेट लिये। इसके जवाब में डेयरडेविल्स की टीम 8.1 ओवर में मात्र 62 रन बनाकर आउट हो गई। वेवराइडर्स की तरफ से तेज गेंदबाज वकार ने 19 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा हारून तथा शोएब गाजी ने दो-दो विकेट चटकाए। वकार को शानदार गेंदबाजी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया जबकि ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ का पुरस्कार पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले नगवामऊ डेयरडेविल्स के कप्तान मोहम्मद हसीब को दिया गया।

    उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी, राष्ट्रीय किसान मंच के अध्यक्ष शेखर दीक्षित, राजेश मसाला कंपनी के प्रबंध निदेशक विशाल अग्रहरि और विनय चतुर्वेदी ने पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर अवधपुरम टी-10 लीग की आयोजन समिति के पदाधिकारी राजेश तिवारी, आरिफ अली सिद्दीकी, योगेंद्र देव पांडे, सूरज तिवारी, सुनील गुप्ता, निसार गाजी तथा सरफराज भी मौजूद थे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular