Tuesday, August 19, 2025
More

    अगले साल लखनऊ में होगी व्हीलचेयर वर्ल्ड हैंडबॉल चैंपियनशिप

    • ओस्लो में इंटरनेशनल हैंडबॉल फेडरेशन की बैठक में भारत को मिली मेज़बानी
    • भारत से डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय ने की बैठक में शिरकत
     
    लखनऊ। नॉर्वे के ओस्लो में आयोजित इंटरनेशनल हैंडबॉल फेडरेशन (आईएचएफ) की बैठक में भारत को अगले साल होने वाली व्हीलचेयर वर्ल्ड हैंडबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी सौंपी गई। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन लखनऊ में किया जाएगा।
    बैठक के दौरान भारत का प्रतिनिधित्व हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय ने किया। इस बैठक की अध्यक्षता आईएचएफ अध्यक्ष डॉ. हसन मुस्तफा ने की, जबकि आईएचएफ के उपाध्यक्ष अल बदर और एशियन हैंडबॉल फेडरेशन के महासचिव मोहम्मद शफीक भी मौजूद रहे।
    हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया (एचएआई) के कार्यकारी निदेशक डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय ने जानकारी दी कि इंटरनेशनल हैंडबॉल फेडरेशन ने सर्वसम्मति से भारत को व्हीलचेयर वर्ल्ड हैंडबॉल चैंपियनशिप की मेज़बानी सौंपी, जो अगले साल लखनऊ में होगी। यह निर्णय भारत में पिछले आयोजनों की सफलता को देखते हुए लिया गया।
    आईएचएफ अध्यक्ष डॉ. हसन मुस्तफा ने हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया ख़ासकर डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत में बीते वर्षों में आयोजित आईएचएफ ट्रॉफी और सीनियर महिला एशियन हैंडबॉल चैंपियनशिप की  मेजबानी की।
    भारत में अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का शानदार आयोजन हुआ, जिसमें जयपुर और लखनऊ में हुई आईएचएफ ट्रॉफी तथा नई दिल्ली में आयोजित सीनियर महिला एशियन हैंडबॉल चैंपियनशिप 2024 शामिल हैं। उन्होंने  यह भी उल्लेख किया कि पिछले चार वर्षों में भारत की टीमें लगातार वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर रही हैं।
    एचएआई निदेशक डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि  पिछले महीने लखनऊ में आईएचएफ़ ट्रॉफी की शानदार मेज़बानी से  अभिभूत आईएचएफ ने इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप की मेज़बानी भारत की सौंपी है। लखनऊ के लिए यह आयोजन एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी और इससे भारत में हैंडबॉल के विकास को नया आयाम मिलेगा।
    उन्होंने आगे कहा कि  हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कोचों के लिए इस साल आईएचएफ के विशेषज्ञों की देखरेख में कोचेस लाइसेंस कोर्स का आयोजन लखनऊ में किया जाएगा। इसके अलावा, आईएचएफ स्कूल ट्रेनिंग प्रोग्राम की भी शुरुआत लखनऊ से होगी, जिससे खेल के बुनियादी ढांचे और प्रशिक्षण प्रणाली को और मजबूत किया जा सकेगा।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular