लखनऊ। मेजबान लखनऊ मंडल सहित अयोध्या, गोरखपुर और वाराणसी मंडल ने राज्य स्तरीय समन्वय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय व उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के समन्वय से क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ के तत्वावधान में यह प्रतियोगिता केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हॉल में आयोजित की जा रही है।
क्वार्टर फाइनल में लखनऊ मंडल ने कड़े मुकाबले में आजमगढ़ को 14-12 के अंतर से हराया। लखनऊ की जीत में ऋतु पाल ने सर्वाधिक 8 गोल दागे।अयोध्या मंडल ने बस्ती को एकतरफा अंदाज में 14-6 से पराजित किया। अयोध्या की तरफ से राधा और सविता ने 4-4 गोल किए।
गोरखपुर मंडल ने झांसी को 8-3 के अंतर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। गोरखपुर की टीम से प्रिया ने सर्वाधिक तीन गोल किए।एक अन्य क्वार्टर फाइनल में वाराणसी मंडल ने विंध्याचल मंडल को 12-2 के बड़े अंतर से मात दी। वाराणसी से काजल ने सर्वाधिक 4 गोल दागे। लीग मैचों मेंअलीगढ़ ने कानपुर को 5-1 से हराया।वाराणसी ने आगरा को 9-2 से शिकस्त दी।विंध्याचल ने बरेली को 12-3 से हराया।

