आज के भौतिकवादी युग में जहां खान-पान और दिनचर्या इतनी अव्यवस्थित है कि शरीर का निःरोग रहना असम्भव प्रतीत होता है। ऐसे वातावरण में स्वस्थ रहने का प्राकृतिक उपाय योग क्रिया ही है जिसके द्वारा हम अपने शरीर को निःरोग रख सकते हैं। यह विचार यूनिटी कालेज में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मिशन मोदी अगेन पीएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राम गोपाल काका ने प्रकट किये।
यूनिटी कालेज में लखनऊ योग स्पोस्ट्स एसोसिएशन के राम अवतार गुप्ता, डा. एस.पी. सिंह, ललित प्रकाश पाण्डे, सुधीर शर्मा एवं रवि सिंह के निर्देशन में सप्ताह भर के योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में छात्र, छात्राएं, अध्यापक, अभिभावकों ने प्रतिभाग किया । योग प्रशिक्षक श्री रवि कुमार के निर्देशन में छात्र छात्राओं सहित सभी प्रतिभागियों ने पूरी तन्मयता से सभी आसनों को किया। मुख्य अतिथि के समक्ष कालेज की 70 बालिकाओं ने योग का शानदार प्रदर्शन किया ।
कार्यक्रम का आरम्भ पवित्र कुरआन, श्री मद्भगवत गीता के श्लोक और बाइबिल के पाठ से हुआ। कालेज के प्रधानाचार्य श्री दीपक मैथ्यूज ने अतिथयों का स्वागत करते हुए योग के महत्व पर प्रकाश डाला। योग की विभिन्न आसनों के प्रदर्शन ने उपस्थित जनों का मन मोह लिया। कालेज के सचिव श्री नजमुल हसन रिज़वी ने श्री काका को प्रतीक चिन्ह भेण्ट किया।
इस अवसर पर मिशन मोदी अगेन पीएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम गोपाल काका ने मुख्य अतिथि के रूप में पधार कर प्रतिभाागियों का उत्साहवर्धन किया। अरविन्द प्रधान संयुक्त सचिव उ.प्र. शासन, दिनेश चन्द विशेष सचिव विधान सभा सचिवालय कालेज के सचिव नजमुल हसन रिज़वी ने भी योग के महत्व पर प्रकाश डाला।
इनके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश नान ओलम्पिक एसोसियेशन के महासचिव एडवोकेट ए.के. सक्सेना, कालेज के सह सचिव डा. मो. तल्हा, उप प्रधानाचार्य श्री सचिन भारती, के अतिरिक्त कालेज के स्टाफ़ के लोग भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में पंजा कुश्ती कार्यशाला और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्याथिर्यों और सप्ताह भर के योग शिविर के प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं मेडल बांटे गये। यूनिटी कालेज सेकेण्ड शिफट की प्रधानाचार्या कु. शबाना अहमद ने अतिथियों को पधारने के लिये धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।