Tuesday, December 23, 2025
More

    कांग्रेस के विधानसभा घेराव कार्यक्रम से योगी सरकार डर गई है : अजय राय

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 18 दिसंबर को होने वाले कांग्रेस के विधानसभा घेराव कार्यक्रम से सरकार डर गई है। राय ने आरोप लगाया कि योगी सरकार जनता से जुड़े मुद्दों पर पूरी तरह से विफल हो चुकी है, और अब वह अपने खिलाफ हो रहे इस आंदोलन को दबाने के लिए पुलिस का सहारा ले रही है। राय ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को निर्देश दिया है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को घर से बाहर नहीं निकलने दिया जाए और लखनऊ न पहुंचने दिया जाए।

    अजय राय ने कहा कि सरकार लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन कर रही है, और पुलिस के जरिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डराया धमकाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस गांधीवादी तरीके से आंदोलन करती है, और वह किसी भी स्थिति में लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देंगे। राय ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे लखनऊ जरूर पहुंचे, ताकि सरकार को यह संदेश दिया जा सके कि उसका कुशासन अब और नहीं सहा जाएगा।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular