कोलकाता । कोलकाता के ईडन गार्डन्स में चल रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने 124 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए लंच तक अपनी दूसरी पारी में सिर्फ़ 10 रन पर दो विकेट गंवा दिए, जिससे वह मुश्किल में आ गया है। दोनों सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (00) और केएल राहुल (01) लगातार दूसरी पारी में नाकाम रहे और पवेलियन लौट गए।
विकेट से मिल रही मदद का फायदा उठाते हुए दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसन ने सिर्फ़ 13 गेंदों के भीतर दोनों भारतीय सलामी बल्लेबाजों को विकेट के पीछे कैच कराया।
यशस्वी जायसवाल सिर्फ़ चार गेंद का सामना कर पाए और खाता खोले बिना यानसन की एक तेज गुड-लेंथ गेंद पर विकेटकीपर काइल वेरिन को कैच दे बैठे।
अगले ही ओवर में, यानसन ने राउंड द विकेट गेंदबाजी करते हुए पहली गेंद पर केएल राहुल को भी आउट कर दिया। गेंद उनके दस्तानों को चूमती हुई विकेटकीपर के पास गई।
लंच के समय क्रीज पर वाशिंगटन सुंदर (पांच) और ध्रुव जुरेल (चार) रन बनाकर खेल रहे थे। भारत अभी लक्ष्य से 114 रन पीछे है, और उसके केवल सात विकेट शेष हैं।
दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में बावुमा का अर्धशतक
इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 153 रन बनाकर भारत को 124 रन का लक्ष्य दिया।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 55 रन की आकर्षक पारी खेली, जो इस टेस्ट मैच में किसी भी बल्लेबाज का पहला अर्धशतक है।
बावुमा ने नौवें नंबर के बल्लेबाज कोर्बिन बॉश (25 रन) के साथ आठवें विकेट के लिए 44 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी करके टीम की बढ़त को 100 रन के पार पहुंचाया, जिसने भारत को शुरुआती घंटों में निराश किया।
गेंदबाजी में, भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने चार जबकि मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।
मोहम्मद सिराज ने साइमन हार्मर (07) और केशव महाराज (00) को आउट करके दक्षिण अफ्रीका की पारी का अंत किया।

