Monday, January 12, 2026
More

    असलहे के दम पर मकान का बैनामा न करने पर जान से मारने की दी धमकी

    लखनऊ। जहाँ प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जाते हैं।वहीं कुछ दबंग शांति व्यवस्था में ग्रहण लगाने का कार्य कर रहे हैं। रहीमाबाद थाना क्षेत्र से एक ऐसा अजीबो गरीब मामला सामने आया है। बेखौफ दबंग ने अवैध असलहे के दम पर एक भूमिहीन व्यक्ति का दोबारा फर्जी बैनामा करवा लिया है।

    यह भी पड़े-अवैध शराब के नशे मे बर्बाद हो रही है जिंदगियां,जिम्मेदार विभाग है चुप 

    रहीमाबाद थाना क्षेत्र के सिसवारा गांव निवासी विजय बहादुर सिंह ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के ही रहने वाले नफीस पुत्र सौकत ने दो अज्ञात दबंग व्यक्तियों के साथ अवैध असलहे से लैस होकर विजय बहादुर को कार में जबरन बैठाकर जबर्दस्ती शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जिससे विजय बहादुर बेसुध हो गया।

    यह भी पड़े-अयोध्या में छह गेट काम्प्लेक्स का होगा निर्माण-जयवीर सिंह 

    होश आने पर नफीस व दो उसके साथी दबंगो ने पीडित के कनपटी पर असलहा लगा दिया और धमकी दी कि अपने हिस्से के मकान का दोबारा बैनामा करो नहीं तो जान से मार देंगे।वहीं विजय बहादुर के नाम कोई भी संपत्ति नहीं है।दबंगों से आहत पीडित ने रहीमाबाद थाने में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular