लखनऊ। एसकेडी ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टिट्यूशंस में रविवार को संस्थापक एवं चेयरमैन एस. के. डी. सिंह सर का 81वां जन्मदिन भव्यता और अपार श्रद्धा के साथ मनाया गया। समारोह की शुरुआत विधिवत पूजन से हुई, जिसके बाद विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्टाफ ने चेयरमैन सर का स्वागत किया और उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। विद्यालय परिसर प्रेम, आदर और उत्साह से सराबोर रहा।
समारोह के दौरान ग्रुप के निदेशक मनीष सिंह ने कहा,हम सब अत्यंत सौभाग्यशाली हैं कि हमें अपने संस्थापक सर का मार्गदर्शन प्राप्त है। उनके नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में एसकेडी ग्रुप ने जो ऊँचाइयाँ हासिल की हैं, वह सभी के लिए प्रेरणा हैं।”
इस अवसर पर चेयरमैन एस. के. डी. सिंह सर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा,मैं आप सभी के प्रयासों से अत्यंत प्रसन्न हूँ। हमें एकजुट रहकर शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ हासिल करनी हैं। आप सबका समर्पण ही एसकेडी परिवार की सबसे बड़ी शक्ति है।
चेयरमैन सर ने अपने आशीर्वचन में विद्यार्थियों व शिक्षकों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने एस.के.डी. इंटरनेशनल स्कूल के शुभारंभ पर भी पूरे विद्यालय परिवार को बधाई दी और इसे शिक्षा के क्षेत्र में नई दिशा देने वाला कदम बताया।

