लखनऊ। सहारनपुर जनपद में बिजली विभाग चिलकाना उपखण्ड में तैनात अवर अभियंता प्रमोद कुमार गौतम (46) के तीन दिन बाद भी पता नहीं चल सका है। उधर प्रमोद कुमार के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
लखनऊ के माल थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी परिवार वालो के मुताविक प्रमोद कुमार आवास से चालीस हजार रुपये लेकर निकला था। जो गायब थे। प्रमोद के जूते कपड़े और मोबाइल नदी के किनारे रखे थे। साथियों ने घटना के बाद पावर हाउस पहुंचाया था। जबकि उनकी पर्स में एक भी पैसा नहीं मिला। बताया जा रहा है की कुछ दिन पहले अवर अभियंता प्रमोद और ठेकेदार से विवाद हो गया था। जिस के चलते किसी अनहोनी की आशंका जताई जा रही है।
बताते चले की माल थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी पद पर नौकरी करते थे, जो वर्तमान में सहारनपुर जनपद के चिलकाना उपखण्ड में तैनात थे। बुधवार दोपहर वह बरसात में चरमराई विधुत ब्यवस्था की मरम्मत करवा रहे थे।इस बीच बताया गया की अवर अभियंता प्रमोद कुमार गौतम यमुना के बाढ़ से नदी में फिसल कर डूब गये है।
जिसके बाद प्रमोद कुमार को खोजने केलिये गोताखोर और कई तैराक नदी में उतारे गये लेकिन उनके को खोज में असफल रहे।
सीओ सदर, चिलकाना पुलिस और रेस्क्यू टीम अवर अभियंता प्रमोद कुमार की तलाश में जुटी है। अवर अभियंता प्रमोद कुमार का शव अभी तक नहीं मिलने की कोई भी जानकारी नही है। चार किलोमीटर तक यमुना में अभियान चलाकर तलाश कार्य किया जा रहा है। वहीं अवर अभियंता को जो स्थिति बताई गई उससे परिवार का शक प्रमोद की हत्या की तरफ इशारा कर तहस है।