Friday, July 18, 2025
More

    नेट परीक्षा में सेंध लगाने वाले पीएसी जवान सहित तीन गिरफ्तार

    एसटीएफ ने जनपद अलीगढ़ से पकड़ा

    लखनऊ। स्क्रीन शेयरिंग के माध्यम से राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) की परीक्षा में सेंध लगाने वाले गिरोह के तीन सक्रिय सदस्य को एसटीएफ ने जनपद अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया।

    यह भी पड़े-सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अयोध्या जं० व कैंट रेलवे स्टेशन पर चला अभियान

    अपर पुलिस अधीक्षक राकेश ने बताया की विगत काफी दिनों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदो में विभिन्न परीक्षाओं में सेंध लगाने वाले गिरोह के सक्रिय होकर परीक्षाओं में सेंध लगााने की घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।

    यह भी पड़े-चमगादड़ों को खाने वाला 15चमगादड़ों के साथ गिरफ्तार 

    अभिसूचना संकलन के दौरान मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि सन्तसार पब्लिक स्कूल, भाॅकरी खास जीटी रोड, थाना गभाना ,जनपद अलीगढ में प्रीती नामक परीक्षार्थी की स्क्रीन षेयरिंग के माध्यम के राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) की परीक्षा में नकल कराई जा रही है।

    यह भी पड़े-होमगार्ड जवान सामाजिक कार्यों में भी निभा रहे है अहम भूमिका-धर्मवीर प्रजापति 

    आवटिंत सिस्टम के बजाय अन्य स्थान पर बैठी

    इस सूचना को विकसित करते हुए निरीक्षक हुकुम सिंह, मु0आ0 रामनरेष,दिनेष,गौतम, अरविन्द सिंह व बल्देव सिंह एसटीएफ आगरा की एक टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुॅचकर परीक्षा केन्द्र के ऑवजर्वर प्रो० रिहान ए0 खान से प्राप्त रोल न0 व नाम की परीक्षार्थी के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। तो ज्ञात हुआ कि उक्त परीक्षार्थी स्वंय के नाम से आवटिंत सिस्टम के बजाय अन्य स्थान पर बैठी थी।

    यह भी पड़े-इजरायली तकनीक से तैयार हाइटेक नर्सरी से किसानों को होगा बड़ा लाभ 

    इस पर प्रीति ने बताया कि मुझे जीतू उर्फ जितेन्द सिनसिनवार उर्फ ललित सिनसिनवार, कृष्णा कुमार व समय सिह जो इस लेब में ड्यूटी पर उपस्थित है, ने इस सिस्टम पर बैठाया है। अन्य जानकारी प्राप्त करने के उपरान्त समय सिंह निवासी भमरौला, थाना गभाना, जनपद अलीगढ,कृष्ण कुमार ढागर निवासी भमरौला, थाना गभाना, जनपद अलीगढ़ समेत आकाष निवासी नगला दानी, थाना मांट, जनपद मथुरा को गिरफ्तार कर लिया।

    यह भी पड़े-उन्नति प्रोजेक्ट के तहत प्रशिक्षण देकर बनाया जायेगा हुनरमंद 

    स्क्रीन शेयर कर पेपर हल कराते

    गिरफ्तार अभियुक्तो ने पूछताछ में बताया कि हम लोग व ललित सिनसिनवार चारो आपस में मिलकर स्क्रीन शेयर कर पेपर हल कराते है ललित उपरोक्त जो आपके आने से कुछ समय पहले ही परीक्षा केन्द्र से चला गया है, जो स्क्रीन शेयर करता था जिसकी पूरी जानकारी ललित उपरोक्त को है व इस कार्य में जो भी पैसा हम लोगो को मिलता है हम आपस में मिलकर हिस्सा कर लेते हैं।

    पीएसी में एच0 कम्पनी में आरक्षी

    पूछताछ करने पर अभि0 कृष्ण कुमार ढागर निवासी भमरौला थाना गभाना जनपद अलीगढ ने बताया कि में 15 वी वाहिनी पीएसी में एच0 कम्पनी में आरक्षी के पद पर कार्यरत हूॅ व वर्तमान पर अवकाष से गैरहाजिर चल रहा हूं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular