Thursday, August 21, 2025
More

    युवाओं के साथ अन्याय राष्ट्रीय पाप : सीएम योगी

    लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि हम लोगों ने पहले दिन से संकल्प लिया था कि नियुक्ति की प्रक्रिया अगर ईमानदारी पूर्वक आगे नहीं बढ़ पा रही तो यह युवाओं के साथ खिलवाड़ है और अपनी प्रतिभा को पलायन के लिए मजबूर करता है। यह एक राष्ट्रीय पाप है, अगर युवा के साथ अन्याय होता है तो।

    हम लोगों ने पहले दिन से तय किया है कि युवाओं के जीवन और उनके भविष्य से जो खिलवाड़ करेगा, हम लोग भी जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाकर उन तत्वों से उतनी ही सख्ती और कठोरतम तरीके से निपटने का काम करेंगे, जो हमारे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का दुःसाहस करेगा। और सरकार ने जो कार्रवाई प्रारम्भ की है, प्रारम्भ में की थी। अब फिर कार्रवाई करने जा रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ।

    क्योंकि हम लोग तकनीकी का उपयोग करते हैं, तो हम लोगों के समान ही वे तत्व भी तकनीकी का उपयोग करने लगते हैं। कभी कभी में सोचता हूँ कि अगर वे लोग भी सकारात्मक सोच रखते तो संभवतः गलत काम नहीं करते अछि दिशा में आगे बढ़ते। खुशहाल जीवन व्यतीत करते, लेकिन अब वे न घर के रहेंगे, न घाट के रहेंगे। क्योंकि अब तो सरकार जब अपनी कार्रवाई कर रही है तो बहुत बड़ी कार्रवाई हम लोग ऐसे तत्वों के खिलाफ करेंगे, जो युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेंगे और कार्रवाई भी ऐसी होगी, क्योंकि हम लोग जब कार्रवाई करते हैं तो ऐसी करते हैं कि वह नजीर बन जाये।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular