Friday, October 24, 2025
More

    एलन मस्क ने दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी बधाई

    न्यूयॉर्क। टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर 10 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स होने पर बधाई दी। प्रधानमंत्री इस समय ‘एक्स’ पर दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति हैं। एक्स कॉर्प के मालिक मस्क ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्ववर्ती ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले वैश्विक नेता बनने पर बधाई!

    प्रधानमंत्री मोदी के ‘एक्स’ पर अब करीब 10 करोड़ एक लाख फॉलोअर्स हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में, सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इस बड़ी उपलब्धि को प्राप्त करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ खाते पर खुशी जाहिर कि और कहा, एक्स पर दस करोड़! इस जीवंत माध्यम पर आकर और चर्चा, बहस, अंतर्दृष्टि, लोगों के आशीर्वाद, रचनात्मक आलोचना और बहुत कुछ का आनंद लेते हुए खुश हूं।

    उन्होंने आगे लिखा, भविष्य में भी इसी प्रकार से लोगों से जुड़े रहने को उत्सुक हूं। बड़ी संख्या में फॉलो किए जाने वाले अन्य शासनाध्यक्षों में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (3.81 करोड़) और तुर्की के रजब तैयब एर्दोआन (2.15 करोड़) शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी क्रमश: लगभग 2.5 करोड़ सब्सक्राइबर और 9.1 करोड़ से अधिक फॉलोअर के साथ प्रभावशाली उपस्थिति रखते हैं।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular