Saturday, January 24, 2026
More

     जूडो टूर्नामेंट में सब जूनियर बालिका वर्ग में प्रदेश को रनर्स अप ट्राफी 

    • सब जूनियर, कैडिट, जूनियर एवं सीनियर ग्रुप में प्रदेष को कुल 05 स्वर्ण, 02 रजत व 07 कांस्य पदक
    • लखनऊ इन्दिरा गांधी स्पोर्टस् काॅम्पलेक्स, बिमला में सम्पन्न हुई 4वीं खेलों इण्डिया वुमेन्स लीग/रैकिंग जूडो टुर्नामेन्ट में प्रदेष की बालिका जूडोकाओं ने शानदार  प्रदर्षन करते हुये सब जूनियर ग्रुप में 03 स्वर्ण, 01 रजत एवं 03 कांस्य पदक जीतकर रनर्स अप टंाॅफी जीती।

      उपरोक्त के अतिरिक्त कैडिट वर्ग में 01 स्वर्ण, व 01 कांस्य पदक; जूनियर वर्ग में 01 स्वर्ण व 01 रजत पदक एवं सीनियर वर्ग में 03 कांस्य पदक जीते।

      सब जूनियर वर्ग में हापुड़ की षगुन ने -28 किग्रा0 भारवर्ग में, सहारनपुर की सायरा बानो ने -36 किग्रा0 भारवर्ग में एवं हापुड़ की कीर्तिका ने -40 किग्रा0 भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीते। हापुड़ की दीक्षिता षर्मा ने -44 किग्रा0 भारवर्ग में रजत पदक जीता

      जबकि हापुड़ की फातिमा ने -32 किग्रा0 भारवर्ग में, सहारनपुर की पीहू सिंह ने -48 किग्रा0 भारवर्ग में एवं हापुड़ की आरोही वर्मा ने -52 किग्रा0 भारवर्ग में कांस्य पदक जीते। कैडिट वर्ग में सहारनपुर की षगुन कष्यप ने -44 किग्रा0 भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता जबकि हापुड़ की पलक तालियान ने -63 किग्रा0 भारवर्ग में कांस्य पदक जीता।

      जूनियर वर्ग में गाज़ियाबाद की स्नेहा ने -57 किग्रा0 भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता जबकि हापुड़ की अंजली ने -48 किग्रा0 भारवर्ग में रजत पदक जीता।

    • सीनियर वर्ग में यू0पी0 पुलिस की मानसी ने -48 किग्रा0 भारवर्ग में, यू0पी0 पुलिस की टीना षर्मा ने -57 किग्रा0 भारवर्ग में एवं गोरखपुर की दीपिका जयसवाल ने $78 किग्रा0 भारवर्ग में कांस्य पदक जीते।यह जानकारी यू0पी0 जूडो एसोसिएषन के महासचिव श्री मुनव्वर अंज़ार ने अपनी एक प्रेस विज्ञप्ति में दीं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular