लखनऊ। एसआर ग्लोबल स्कूल से सनद शर्मा की धारदार गेंदबाजी( 5 ओवरों में 19 रन देकर 4 विकेट) की मदद से एसआर ग्लोबल स्कूल ने अंडर-14 विप्रो चैंपियंस कप क्रिकेट टूर्नामेंट में ब्लेज टाइटंस को 41 रनों से हरा दिया। सार क्रिकेट ग्राउंड पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एसआर ग्लोबल ने 25 ओवरों में 120 रन बनाए। अभिमन्यु सिंह ने 25, अक्षत ठाकुर ने 22, और अक्षत सिंह ने भी 21 रन बनाए। एसआर ग्लोबल स्कूल से शानदार प्रदर्शन कर सनद शर्मा मैन ऑफ़ द मैच चुने गए।

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लेज टाइटंस की टीम 79 रनों पे ऑल आउट हो गई। अमोघ ने 17 रन बनाए। सनद शर्मा ने 4 विकेट तो वहीं जयश्री यादव ने भी दो विकेट लिया। इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद एवं एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन पवन सिंह चौहान एवं वाइस चेयरमैन पियूष सिंह चौहान ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दिया एवं आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

