Friday, October 24, 2025
More

    गोल्डन ईगल ने इंडियन स्ट्राइकर्स को 69 रन से हराया

    लखनऊ। मैन ऑफ द मैच दीपक त्रिपाठी (57 रन, दो विकेट) के आलराउंड खेल से गोल्डन ईगल ने तृतीय राजेश सिंह स्मारक टी-20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में इंडियन स्ट्राइकर्स को 69 रन से पराजित किया।

    कॅरियर क्रिकेट स्टेडियम पर गोल्डन ईगल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 4 विकेट पर 210 रन का स्कोर बनाया। अभिषेक सैनी ने 34 गेंदों पर 7 चौके व 1 छक्के से 53 रन और दीपक त्रिपाठी ने 20 गेंदों पर 8 चौके व 2 छक्के से 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

    • तृतीय राजेश सिंह स्मारक टी-20 नाइट कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट

    इंडियन स्ट्राइकर्स से राज कुमार को दो विकेट मिले। जवाब में इंडियन स्ट्राइकर्स नौ विकेट पर 141 रन ही बना सका। चैभव सिन्हा व लव कालरा (21-21) और कन्हैया (नाबाद 19) ही टिक कर खेल सके। गोल्डन ईगल से अतुल सिंह, दीपक त्रिपाठी व देवेंद्र सिंह राठौर को दो-दो विकेट मिले।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular