भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने नितीश रेड्डी और हर्षित राणा को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का मौका दिया है।
आंध्र प्रदेश के नितीश रेड्डी ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। 21 साल और 180 दिन की उम्र में पर्थ में टेस्ट डेब्यू करते हुए नितीश ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में टेस्ट पदार्पण करने वाले पांचवें सबसे युवा खिलाड़ी बने।
नितीश ने इससे पहले इस साल भारत के लिए अपना टी20 डेब्यू किया था और अब वह रेड बॉल क्रिकेट में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।इस उपलब्धि के साथ नितीश ने उन खिलाड़ियों की सूची में जगह बनाई है जिन्होंने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा।
पर्थ में सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स ने 1989 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी और तब उनकी उम्र 19 साल 164 दिन थी। इस प्रकार, वह पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने। उनका यह रिकॉर्ड आज भी कायम है।
पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज रिजवान-उज-जमान का नाम है। रिजवान ने 1981 में टेस्ट डेब्यू किया था, जब उनकी उम्र 20 साल 70 दिन थी।
तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के ग्रैहम डिल्ली का नाम है। डिल्ली ने 1979 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में टेस्ट डेब्यू किया था और उस समय उनकी उम्र 20 साल 210 दिन थी।
वहीं, चौथे स्थान पर इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज एलेक्स टुडर हैं, जिन्होंने 1998 में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था, और तब उनकी उम्र 21 साल 36 दिन थी।