Wednesday, October 22, 2025
More

    सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा,सिंधु- सेन और प्रियांशु सेमीफाइनल में

    लखनऊ (रघुबीर शर्मा )।  भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ सहिला एकल के सेमीफाइनल में जगह बना ली।

    पुरुष एकल में शीर्ष वरीय भारतीय शटलर लक्ष्य सेन व दूसरी वरीय प्रियांशु राजावत शानदार जीत के साथ सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिए हैं। महिला युगल में दूसरी वरीय त्रिशा जॉली व गायत्री गोपीचंद पी. भी अंतिम चार में पहुंच गईं हैं। 5वीं वरीय भारत के ध्रुव कपिला व तनीषा क्रैस्टो मिश्रित युगल व पिछली उपविजेता भारत की शीर्ष वरीय अश्विनी पोनप्पा व तनीषा क्रैस्टो महिला युगल के अंतिम चार में अपना स्थान पक्का कर ली हैं।

    लक्ष्य सेन ने हमवतन माइसनम लुआंग मेरबा को हराया

    योनेक्स सनराइज बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में आयोजित 2,10,000 अमेरिकी डालर की इनामी राशि वाली चैंपियनशिप में राष्ट्रमंडल खेल के स्वर्ण व विश्व चैंपियनशिप के कांस्य विजेता लक्ष्य सेन ने भारत के ही माइसनम लुआंग मेरबा के खिलाफ 21-8, 21-19 से आसान जीत दर्ज की। लक्ष्य सेन को दूसरे गेम में थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा। उनके खिलाफ प्रतिद्वंद्वी ने 15 अंक के बाद वापसी की और एक समय ऐसा लगा कि लक्ष्य ये गेम हार जाएंगे लेकिन लक्ष्य ने अंतिम पलों में बेहतरीन शॉट खेलते हुए आसानी से जीत अपने नाम कर ली।

    बीबीडी बैडमिंटन अकादमी में सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शॉट लगाते लक्ष्य सेन।   फ़ोटो : मॉर्निंग पॉइंट

    लक्ष्य सेन ने जीत के बाद खुशी जताते हुए कहा कि दूसरे गेम में कुछ कठिनाई हुई थी लेकिन जीतना अच्छी बात है। लक्ष्य सेन का अब अगले दौर में जापान के शोगो ओगावा से मुकाबला होगा जिन्होंने आठवीं वरीय भारत के आयुष शेट्टी को 21-7, 21-14 से हराया था।

    प्रियांशु राजावत ने वियतनाम के गुयेन हे डांग को किया पराजित

    प्रियांशु राजावत शुक्रवार को सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप में शानदार स्मैश खेलते हुए सेमीफाइनल में पहुँच गये है I फ़ोटो : मॉर्निंग पॉइंट

    पुरुष एकल में दूसरी वरीय भारत के प्रियांशु राजावत ने वियतनाम के गुयेन हे डांग को 21-13, 21-8 से हराया। प्रियांशु की अब सेमीफाइनल में सिंगापुर के चौथी वरीय जिया हेंग जेसन तेह से टक्कर होगी जिन्होंने भारत के आर.संजीवी सतीश कुमार को हराया।

    पीवी सिंधु ने चीन की डाई वांग को दी मात

    महिला एकल में शीर्ष वरीय भारत की पीवी सिंधु ने चीन की डाई वांग को 21-15, 21-17 से हराया। अन्य दिनों के मुकाबले अच्छा खेली विश्व रैंकिंग में 18वीं वरीय पीवी सिंधु ने चीन की 118वीं विश्व रैंकिंग वाली प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अच्छा खेल दिखाया। बीच में सिंधु ने कुछ जल्दबाजी दिखाई लेकिन फिर संयमित होकर खेलते हुए बेहतरीन स्मैश शॉट के सहारे जीत अपने नाम कर ली।

    शुक्रवार को सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदशर्न कर सेमीफाइनल में पहुँचीं पीवी सिंधु I फ़ोटो : मॉर्निंग पॉइंट

    सिंधु ने जीत के बाद कहा कि उन्होंने शुरू से ही अटैकिंग खेल दिखाया और पिछली गलतियों से सबक लेते हुए रणनीति बनाकर खेल की शुरुआत की। मेरा फोकस अब कल के सेमीफाइनल मुकाबले पर है।पीवी सिंधु की अगले दौर में भारत की उन्नति हुड्डा (ओडिशा ओपन 2022 विजेता) से टक्कर होगी जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में अमेरिका की इशिका जायसवाल को 21-16, 21-9 से हराया।

    ध्रुव कपिला-तनीषा क्रैस्टो मिश्रित युगल, अश्विनी पोनप्पा-तनीषा क्रैस्टो महिला युगल के अंतिम चार में

    मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में पांचवीं वरीय भारत के ध्रुव कपिला व तनीषा क्रैस्टो ने मलेशिया के लू बिंग कू व हो लो यी को 21-16, 21-13 से हराया। फिर महिला युगल में ओलंपियन अश्विनी पोनप्पा के साथ उतरी तनीषा क्रैस्टो ने पांचवीं वरीय हमवतन श्रुति मिश्रा व प्रिया कोन्जेंगबम को 21-12, 17-21, 21-16 से हराया।

    मैच दौरान शॉट खेलती भारत की तनीषा क्रिस्टो और अश्विनी पोनप्पा।                                     फ़ोटो : मॉर्निंग पॉइंट

     

    महिला युगल क्वार्टर फाइनल में बीडब्लूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर चुकी दूसरी वरीय त्रिशा जॉली व गायत्री गोपीचंद पी. ने छठीं वरीय मलेशिया की गो पेई की व तेओह मेई जिंग को 21-8, 21-15 से व चीन की बाओ ली जिंग व ली कियान ने चौथी वरीय भारत की रूतुपर्णा पांडा व स्वेतपर्णा पांडा को 21-9, 21-4 से हराया।

    मैच के दौरान भारत की श्रुति मिश्रा और प्रिया कोन्जेंगबमI।                                             फ़ोटो : मॉर्निंग पॉइंट

    मिश्रित युगल में छठीं वरीय थाईलैंड के डी.पुवारानुक्रोह व सुपिसारा पेवसम्प्रान ने भारत के दूसरी वरीय सतीश कुमार करुणाकरन व आद्या वरियानाथ को हराया।

    इशान भटनागर व शंकर प्रसाद उदयकुमार के साथ साई प्रतीक व पृथ्वी के.राय भी जीते

    सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 के मिश्रित युगल मुकाबले के दौरान शॉट खेलते भारतीय खिलाड़ी I फ़ोटो : मॉर्निंग पॉइंट

     

    महिला एकल में थाईलैंड की एल.चाइवान ने भारत की तसनीम मीर को 21-13, 21-15 से और चीन की वू लुओ यू ने भारत की श्रीयांशी वाली शेट्टी को 20-22, 21-14, 21-19 से हराया। पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में भारत के इशान भटनागर व शंकर प्रसाद उदयकुमार के साथ साई प्रतीक व पृथ्वी के.राय भी अंतिम चार में पहुंचे गए।

    उन्नति हुड्डा ने अमेरिका की इशिका जायसवाल को 21-16, 21-9 से हराया।                       फ़ोटो : मॉर्निंग पॉइंट

    सैयद मोदी बैडमिंटन : पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular