Saturday, January 24, 2026
More

    एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग आज से, इलेक्ट्रॉनिक व टाइम्स में होगी भिड़ंत

    लखनऊ। एसबीआई कप मीडिया प्रीमियर लीग 2024-25 का उद्घाटन मैच 7 दिसंबर को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और टाइम्स ऑफ इंडिया के बीच खेला जाएगा। यह लीग गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा।

    लीग का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के सचिव (खेल) सुहास एलवाई द्वारा सुबह 9:15 बजे किया जाएगा। इसके बाद पहला मैच सुबह 9:30 बजे और दूसरा मैच दोपहर 12:30 बजे हिंदुस्तान टाइम्स और मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश के बीच खेला जाएगा।

    यह टूर्नामेंट लीग के प्रारूप में खेला जाएगा। इस लीग में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो पूल में विभाजित किया गया है:

    • पूल ए: इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इलेवन, हिंदुस्तान टाइम्स, टाइम्स ऑफ इंडिया, मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश।
    • पूल बी: एलएसजेए इलेवन, अमर उजाला, दैनिक जागरण, डीडी-एआईआर इलेवन।

    लीग के मैच रंगीन ड्रेस और सफेद गेंद के साथ खेले जाएंगे। प्रारंभिक मैच लीग-कम-नॉकआउट आधार पर होंगे, और 14 दिसंबर तक खेला जाएगा। शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, जो 13 और 14 दिसंबर को खेले जाएंगे।

    लीग का फाइनल 15 दिसंबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शाम 4 बजे दूधिया रोशनी में होगा।

    लीग का आयोजन *लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एलएसजेए) द्वारा किया जा रहा है आयोजन सचिव दिव्य नौटियाल ने बताया कि लीग में खेल भावना और प्रतिस्पर्धा का बेहतरीन संगम देखने को मिलेगा।सभी मैचों का आयोजन स्पोर्ट्स कॉलेज के मैदान पर होगा।

     

    RELATED ARTICLES

    Most Popular