लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थाे की तस्करी करने वाले गिरोह के दो तस्करों को एसटीएफ ने जनपद बाराबंकी से 5.920 कि0ग्रा0 चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
नेपाल से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ
पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया की काफी दिनों से मादक पदार्थाे की तस्करी करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय तस्करो के सक्रिय होने की सूचनाए प्राप्त हो रहीं थी। मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई, कि एक व्यक्ति नेपाल से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ (चरस) लेकर गोरखपुर से सड़क मार्ग द्वारा दिल्ली या कोटा जायेगा।
इस सूचना पर निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, हे0का0 राघवेन्द्र तिवारी,चेतन सिंह, का0 सुधीर कुमार, मु0आ0 कमाण्डो राम विलास की टीम ने लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग थाना क्षेत्र सतरिख, जनपद बाराबंकी स्थित ग्राम छत्रसाल पर घेराबंदी कर सिद्धार्थ कुमार निवासी मोहल्ला चंदवारी, थाना मोतीहारी, जनपद पूर्वी चंपारण, बिहार समेत अमित कुमार निवासी आईटीआई कॉलोनी, थाना मुफस्सिल, जनपद पश्चिमी चंपारण, बिहार को गिरफ्तार कर लिया।
चंपारण एवं पश्चिमी चंपारण में इकट्ठा
अभियुक्तगणों ने बताया की हम दोनों लोग नेपाल राष्ट्र से अवैध रूप से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में चरस लाकर अपने घर पूर्वी चंपारण एवं पश्चिमी चंपारण में इकट्ठा करते हैं। जब चरस 5 या 6 किलो हो जाती है तो इसको हम लोग अपने जनपद चंपारण बिहार से बस द्वारा गोरखपुर ले आते हैं।
गोरखपुर से जयपुर की बस से यह अवैध चरस ले जाकर जयपुर रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति जो व्हाट्सएप कॉल के जरिए संपर्क करता है, वह अपने को मिश्रा बताता है। पूरा नाम पता हम लोगों को नहीं बताता है और हम लोग उसको माल देकर और पैसा नगद लेकर बस से ही गोरखपुर और गोरखपुर से बस द्वारा अपने घर बिहार चले जाते हैं। और वह कहां-कहां भेजता है इसकी जानकारी भी हम लोगों को नहीं है।