Saturday, July 19, 2025
More

    रूपये दो-गुना करने का लालच देकर ठगी करने वाले सरगना सहित चार गिरफ्तार

    लखनऊ। एसटीएफ की टीम ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर रुपयों को दो-गुना करने का लालच देकर ठगी करने वाले गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकली रूपये  बरामद किया है।

    करीब 40-50 लोगों से ठगी

    पुलिस अधीक्षक राकेश ने बताया की विगत दिनों से जनपदों व आस-पास के राज्यों में पैसो को दो-गुना करने का लालच देकर ठगी करने वाले गैंग की सूचना प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। टीम जनपद हाथरस के सादाबाद क्षेत्र में अभिसूचना सकलन के उद्देश्य से भ्रमणशील थी, इसी दौरान ठगी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्यों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई।
    टीम में शामिल निरीक्षक यतीन्द्र शर्मा हे०का० रवेन्द्र कुमार,दिनेश गौतम,कृष्णवीर व अंकित गुप्ता की टीम के आलावा स्वॉट टीम हाथरस व सादाबाद कोतवाली पुलिस को साथ लेकर सरगना देवेन्द्र कुमार उर्फ नहना गौतम निवासी कूपा गली गौतमनगर थाना सादाबाद, जनपद हाथरस समेत दीपक उर्फ दीपू निवासी कूपा गली गौतमनगर थाना सादाबाद जनपद हाथरस,मनीष उर्फ मानेश निवासी ग्राम नगला अरदासी थाना बरहन, कमिश्नरेट आगरा समेत अर्जुन गौतम निवासी कूपा गली गौतमनगर थाना सादाबाद, हाथरस को सादाबाद बस स्टैण्ड पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया।

    भारतीय मुद्रा की फोटो स्टेट

    गिरफ्तारअभियुक्तों ने बताया कि हम लोग आस-पास के जिलों व राज्यों के लोगों से रूपये दो-गुना करने का लालच देकर लोगों से रूपये ले लेते है। जिसके बाद हम लोगों को लोहे का बक्सा में कूड़ा कचरा भरकर उनके ऊपर नोटो के साईज के कागजों की गड्डी रखकर उसके ऊपर फोटो स्टेट की गयी नोटो की गड्‌डी व कुछ असली नोट ऊपर लगाकर वापस दे देते है। लोग जब अपना पैसा वापस मांगते है तो उन लोगों को धमका कर भगा देते है। अब तक करीब 40-50 लोगों से ठगी किये है। बरामद भारतीय मुद्रा की फोटो स्टेट नोटो के बारे में पूछने पर बताया कि इनके पास रंगीन फोटो कापी की मशीन है, जिससे नोटों को फोटो स्टेट करते है।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular