Wednesday, October 22, 2025
More

    विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को रोजगार देने वाले राष्ट्र निर्माता बनाए – राज्यपाल

    जयपुर। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने आज विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वहीं शिक्षा सार्थक है जो विद्यार्थी की शारीरिक, बौद्धिक तथा भावात्मक शक्तियों का विकास करे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को रोजगार योग्य बनाने की बजाय रोजगार देने वाले राष्ट्र निर्माता बनाए। उन्होंने स्वामी विवेकानन्द को स्मरण करते हुए उनके आदर्श अपनाने का आह्वान किया।

    यह भी पढ़े-राजस्थान में तीन अग्रणी कंपनियां करेंगी 350 करोड़ रुपये का निवेश

    राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों में डिग्रियां और पदक प्रदान किए। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने शिक्षा को सदैव “मनुष्य निर्माण” और “मनुष्य के चरित्र निर्माण” का माध्यम माना। उनका विश्वास था कि शिक्षा का उद्देश्य केवल जानकारी प्रदान करना नहीं, बल्कि व्यक्तित्व का समग्र विकास करना है। उन्होंने विश्वविद्यालयों में अच्छे संस्कार और चरित्र निर्माण के लिए कार्य किए जाने पर जोर दिया।

    यह भी पढ़े-ग्रामीण अंचल के बच्चों को सशक्त और ऊर्जावान बना रही राजस्थान सरकार

    इस दौरान विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन डा. ललित के पंवार और वाइस चेयरपर्सन डा. के. आर बगड़िया ने विश्वविद्यालय के अंतर्गत किए जा रहे शैक्षिक कार्यों और नई शिक्षा नीति के अंतर्गत नवाचारों के बारे में जानकारी दी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular