Saturday, January 24, 2026
More

    भारत-पाक सीमा के पास हथियारों का जखीरा रेत के धोरों के नीचे दबा हुआ मिला

    जयपुर। बाड़मेर से लगती भारत-पाक सरहद पर बीजराड़ थानांतर्गत भभूते की ढाणी के पास सीमा सुरक्षा बल ने हथियारों के जखीरे को पकड़ा है। ये जखीरा रेत के धोरों के नीचे दबा हुआ मिला। इस दौरान चार ग्लोबल पिस्टल, आठ मैगजीन और 58 कारतूस हैं। माना जा रहा है कि ये हथियार पाकिस्तान से भारतीय सीमा में आए हैं।

    यह भी पढ़े- तकनीकी युग की आवश्यकता अनुसार राजस्थान विधानसभा को बनाया जा रहा है पेपरलैस – वासुदेव देवनानी

    पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना ने बताया की गुरुवार रात तारबंदी के पास हलचल देखी गई थी। इसके बाद बीएसएफ सक्रिय हो गई। इनपुट के आधार पर बीएसएफ ने बीजराड़ थाना इलाके के बीकेडी पोस्ट पर सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान भभूते की ढाणी के पास तारबंदी से कुछ दूरी पर रेतीले धोरों में हथियारों का जखीरा मिला।

    यह भी पढ़े-पर्वतारोही नीरज चौधरी राजस्थान निर्वाचन विभाग के स्टेट आइकॉन घोषित

    इन हथियारों में 4 ग्लोबल पिस्टल, 8 मैगजीन और 58 कारतूस बरामद हुए। उन्होंने बताया की पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि यह हथियार तारबंदी पार से भारत के इलाके में कैसे आ गए। पुलिस और बीएसएफ की टीमें इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। अवैध हथियार मिलने के बाद बीएसएफ, पुलिस सहित अलग-अलग सुरक्षा एजेसियां सक्रिय हो गई हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular