Thursday, August 21, 2025
More

    इंडिया ओपन 2025 : सात्विक-चिराग का दबदबा, सिंधु और किरण हारे

    नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन के लिए शुक्रवार को इंडिया ओपन 2025 के क्वार्टरफाइनल मुकाबले मिली-जुली खबरें लेकर आए। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष युगल सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जबकि पीवी सिंधु और किरण जॉर्ज को हार का सामना करना पड़ा।

    खचाखच भरे केडी जाधव इंडोर हॉल में भारतीय जोड़ी ने कोरिया के योंग जिन और कांग मिन ह्युक को सीधे गेम में 21-10, 21-17 से हराया। इस जीत के साथ सात्विक और चिराग लगातार दूसरी बार योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन के फाइनल में पहुंचे। अब उनका सामना इंडोनेशिया की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी सेज फेई गोह और नूर इज्जुद्दीन से होगा।

    इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग के सामने संघर्ष करतीं दिखीं पीवी सिंधु  
    महिला एकल मुकाबले में भारत की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग से कड़े मुकाबले में 21-9, 19-21, 21-17 से हार गईं। चोटों से उबरने के बाद सिंधु ने अपने खेल में सुधार दिखाया, लेकिन निर्णायक क्षणों में चूक गईं। उन्होंने कहा, “मुझे कई सकारात्मक चीजें सीखने को मिलीं। आगे के टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करूंगी।”

    पुरुष एकल में भारत के किरण की चुनौती समाप्त 
    पुरुष एकल में भारत के किरण जॉर्ज चीन के वेंग होंग यांग से 21-13, 21-19 से हारकर बाहर हो गए। किरण ने दूसरे गेम में वापसी की कोशिश की और मैच प्वाइंट भी बचाया, लेकिन अंततः फोरहैंड ड्राइव की गलती उनके लिए भारी पड़ी।

    दूसरे मुकाबलों के नतीजे 

    • महिला एकल में शीर्ष वरीयता प्राप्त दक्षिण कोरिया की एन से यंग ने सिंगापुर की यो जिया मिन को 21-11, 21-12 से हराया।
    • पुरुष एकल में विक्टर एक्सेलसन ने सिंगापुर के लोह कीन यू को 21-19, 13-21, 21-8 से हराया।

     सात्विक और चिराग की जोड़ी ने भारतीय प्रशंसकों को जश्न मनाने का मौका दिया है। सभी की निगाहें अब सेमीफाइनल पर हैं, जहां यह जोड़ी इतिहास रचने की कोशिश करेगी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular