Wednesday, August 20, 2025
More

    आशी किरण, रिदित टंडन, अयान भारती व शिखर वर्मा ख़िताब से एक जीत दूर

    • चंद्र प्रकाश अग्रवाल मेमोरियल यूपी राज्य रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट

    लखनऊ, खेल संवाददाता । आशी किरण ने चंद्र प्रकाश अग्रवाल मेमोरियल यूपी राज्य रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जीत हासिल की और बालिका अंडर-16 वर्ग की खिताबी दौड़ में जगह बना ली है। वहीं, बालक अंडर-12 वर्ग में रिदित टंडन और बालक अंडर-16 वर्ग में अयान भारती तथा शिखर वर्मा ने अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर फाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया है। इन खिलाड़ियों ने अपने उम्दा खेल से टूर्नामेंट में अपनी काबिलियत का प्रदर्शन किया है।

    उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में एसडीएस टेनिस अकादमी द्वारा एसडीएस लामार्टिनियर टेनिस फैसिलिटी पर आयोजित इस टूर्नामेंट में बालिका अंडर-16 के सेमीफाइनल में आशी किरण ने ताशी किरण को 6-2, 6-2 से हराया। बालक अंडर-16 सेमीफाइनल में अयान भारती ने समर्थ भटनागर को 6-4 से व शिखर वर्मा ने शौर्य सिंह को 6-0 से हराया। बालक अंडर-12 के सेमीफाइनल में रिदित टंडन ने प्रवीर तिलक को 7-6(7-5) से शिकस्त दी।

    इससे पूर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार हैं-

    बालक अंडर-10 क्वार्टर फाइनल :
    रुद्रांश पांडेय ने अथर्व गोयल को 6-1 से, सार्थक शर्मा ने ऋत्विक टंडन को 6-0 से, अणर्व श्रीवास्तव ने अव्यन जैन को 6-3 से हराया।

    बालक अंडर-12 क्वार्टर फाइनल :
    अथर्व गोयल ने रुद्र चौरसिया को 6-0 से, अव्यन जैन ने क्षितिज तिवारी को 6-3 से, प्रवीर तिलक ने धैर्य अग्रवाल को 6-2 से और रिदित टंडन ने अयांश पाठक को 6-3 से हराया।

    बालिका अंडर-12 क्वार्टर फाइनल :
    आशी किरण ने मिष्ठी शर्मा को 6-1 से, आद्या भट्ट ने डी. सिंह को 6-2 से, आद्या भटनागर ने मिशिता सिंह को 6-3 से हराया।

    बालिका अंडर-16 क्वार्टर फाइनल :
    जुफिशा खान ने रमिंदर दीप कौर को 6-2 से, एलीना चौरसिया ने देवयानी शुक्ला को 6-3 से, ताशी किरण ने आद्या को 6-4 से और आशी किरण ने अदित्री को 6-4 से हराया।

    बालिका अंडर-14 क्वार्टर फाइनल :
    अदित्री सिंह ने मिशिता सिंह को 6-0 से, प्रणवी कश्यप ने आद्या भटनागर को 6-4 से, आशी किरण ने एलीना चौरसिया को 6-1 से और दिव्यानी शुक्ला ने रमनदीप कौर को 6-3 से हराया।

    बालक अंडर-14 क्वार्टर फाइनल :
    अनय श्रीवास्तव ने समर्थ भटनागर को 6-3 से, यदुराज भिनाई ने मोध हजैफिया को 6-2 से और आर्यन कुमार ने विभोर श्रीवास्तव को 6-4 से हराया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular