Friday, October 24, 2025
More

    अदित्री सिंह ने जीता बालिका अंडर-14 का खिताब

    •  बालक अंडर-16 : एकल में शिखर कुमार, युगल में शिखर सिंह व अनय श्रीवास्तव चैंपियन

    लखनऊ चंद्र प्रकाश अग्रवाल मेमोरियल यूपी राज्य रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट में अदित्री सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बालिका अंडर-14 वर्ग में खिताब अपने नाम किया। यह टूर्नामेंट उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में एसडीएस टेनिस अकादमी द्वारा एसडीएस लामार्टिनियर टेनिस फैसिलिटी पर आयोजित किया गया था।

    बालिका अंडर-14 वर्ग के फाइनल में अदित्री सिंह का मुकाबला आशी किरण से हुआ, जिसमें अदित्री ने आशी को 6-2, 6-0 से हराकर खिताबी जीत दर्ज की। इस मैच में अदित्री सिंह ने अपनी रणनीतिक खेल क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया, और पूरी तरह से आशी किरण पर दबदबा बनाए रखा। अदित्री ने अपने ग्राउंडस्ट्रोक्स और मजबूत सर्विस से आशी को कम मौके दिए और सटीकता व खेल पर नियंत्रण बनाए रखते हुए निर्णायक जीत हासिल की।

    वहीं बालक अंडर-16 वर्ग में भी रोमांचक मुकाबले खेले गए। एकल मुकाबले में शिखर कुमार ने आर्यन कुमार को 6-2, 6-0 से हराया। शिखर कुमार ने इस मैच में अपनी तेज गति और बेहतरीन कोर्ट कवरेज के साथ बेहतरीन खेल दिखाया।बालक अंडर-16 युगल में शिखर सिंह और अनय श्रीवास्तव की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में समर्थ भटनागर और यदुराज सिंह बिहानी को 6-1, 6-4 से हराया और खिताबी जीत दर्ज की।इसके अलावा, बालक अंडर-12 वर्ग के सेमीफाइनल में अथर्व गोयल ने अव्यान जैन को 6-1, 6-0 से हराकर फाइनल में स्थान बनाया, जिससे यह टूर्नामेंट और भी रोमांचक हो गया।

     

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular