Thursday, October 23, 2025
More

    सीएम योगी ने किया महाकुंभ का औपचारिक समापन,सफाईकर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों को किया सम्मानित

    महाकुम्भनगर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को महाकुंभ 2025 के सकुशल संपन्न होने पर गंगा की विधिवत पूजा-अर्चना की। इस दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह और नंद गोपाल गुप्ता भी उपस्थित थे।

    अरैल घाट पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मेला क्षेत्र में सफाई अभियान की शुरुआत की। सीएम योगी अधिकारियों के साथ झाड़ू लगाते नजर आए और गंगा घाटों की पूर्ण सफाई के निर्देश दिए।

    सेक्टर 24 स्थित रानी दुर्गावती पंडाल में मुख्यमंत्री ने 15 सफाईकर्मियों और दो स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र और किट देकर सम्मानित किया। इनमें केंद्रीय अस्पताल की मैट्रन रमा सिंह और वार्ड ब्वाय विशाल गुप्ता को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

    महाकुंभ के छठवें और अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। बुधवार रात आठ बजे तक कुल 66.30 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया, जो पिछले सभी महाकुंभों में अभूतपूर्व रहा।

    https://twitter.com/myogiadityanath/status/1895041012705480778

    इस वर्ष के महाकुंभ में 663 मिलियन (66.3 करोड़) श्रद्धालु पहुंचे। इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई गणमान्य हस्तियों, व्यवसायियों, और अंतरराष्ट्रीय हस्तियों, जैसे कि कोल्डप्ले के क्रिस मार्टिन ने भी भाग लिया।

    गंगा आरती और पक्षियों को दाना खिलाया

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संगम तट पर गंगा की पूजा-अर्चना और गंगा आरती की। घाट से लौटते समय उन्होंने साइबेरियाई पक्षियों को दाना खिलाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular