Thursday, August 21, 2025
More

    बीकेटी इंटर कॉलेज व सेंट जेवियर्स रेड ने जीता जूनियर खो-खो प्रतियोगिता का ख़िताब


    लखनऊ । बक्शी का तालाब (बीकेटी) इंटर कालेज की बालिका टीम ने लखनऊ जिला खो-खो एसोसिएशन की जूनियर खो-खो प्रतियोगिता में चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित की गई दो दिवसीय प्रतियोगिता के बालक वर्ग में सेंट जेवियर्स इंटर कालेज की रेड टीम विजेता रही। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने पुरस्कार वितरण किया।


    बालिका वर्ग में सेंट्रल पब्लिक स्कूल की टीम उप विजेता और सेंट जेवियर्स इंटर कालेज तीसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग में बक्शी का तालाब (बीकेटी) इंटर कालेज दूसरे और सेंट जेवियर्स इंटर कालेज ब्ल्यू तीसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग में 13 और बालिका वर्ग में नौ टीमों के बीच लीग कम नाक आधार पर मुकाबले खेले गए।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular