Saturday, January 24, 2026
More

    भारतीय महिला टीम ने 10वीं एशियन बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

    लखनऊ। भारतीय महिला हैंडबॉल टीम ने मस्कट (ओमान) में गत 6 से 15 मई तक आयोजित 10वीं एशियन पुरुष व महिला बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता। इस स्पर्धा का स्वर्ण वियतनाम ने और रजत पदक फिलीपींस ने अपने नाम किया।

    कांस्य पदक विजेता भारतीय महिला टीम को इंटरनेशनल हैंडबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष हसन मुस्तफा एवं उपाध्यक्ष अल बदर (कोषाध्यक्ष एशियन हैंडबॉल फेडरेशन) ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया (एचएआई) के कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय भी मौजूद थे।

    दूसरी ओर भारतीय टीम की सफलता पर उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती अलका दास, कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह व आयोजन सचिव अमित पाण्डेय ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular