Thursday, January 15, 2026
More

    तैराकी चैंपियनशिप : वाराणसी के अनुराग व गौतमबुद्ध नगर की शायला बनीं व्यक्तिगत चैंपियन

    • केएन कपूर मेमोरियल 66वीं सीनियर यूपी स्टेट तैराकी चैंपियनशिप में पुरुषों में अमेठी व महिलाओं में गौतमबुद्धनगर ने जीती ट्रॉफी।

    लखनऊ। केएन कपूर मेमोरियल 66वीं सीनियर यूपी स्टेट तैराकी चैंपियनशिप में वाराणसी के अनुराग आर.सिंह ने पांच स्वर्ण पदक जीतते हुए पुरुष वर्ग की व्यक्तिगत चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। दूसरी ओर महिला वर्ग में गौतमबुद्ध नगर की शायला 4 स्वर्ण पदकों के साथ व्यक्तिगत चैंपियन बनीं।

    केडी सिंह बाबू स्टेडियम के स्वीमिंग पूल में आयोजित चैंपियनशिप में पुरुषों में अमेठी की टीम 44 अंक के साथ चैंपियनशिप ट्रॉफी अपनी झोली में डाली जबकि महिलाओं में गौतमबुद्धनगर की टीम ने 154 अंक के साथ चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती।समापन समारोह में मुख्य अतिथि रविन कपूर (निदेशक यूपी स्वीमिंग एसोसिएशन व संयुक्त सचिव स्वीमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया) ने पुरस्कार वितरित किए।

    चैंपियनशिप के अंतिम दिन पांच नए रिकार्ड बने। इसमें वाराणसी के अनुराग आर.सिंह ने 800 मी.फ्री स्टाइल में 08:51.63 के समय और 200 मी.फ्री स्टाइल में 02:01.74 के समय के साथ नए रिकार्ड बनाए। इसके साथ ही अनुराग ने इस चैंपियनशिप में कुल चार नए रिकार्ड बनाए।

    वहीं झांसी की जिया यादव ने महिला 200 मी.बैक स्ट्रोक में 02:34.98 का समय और 50 मी.बैक स्ट्रोक में 00:32.06 का समय निकालते हुए नए रिकार्ड बनाए। गौतमबुद्ध नगर के वेदांत चंद्रा ने पुरुष 50 मी.बैक स्ट्रोक में 00:27.34 के समय के साथ नया रिकार्ड बनाया।

     

    RELATED ARTICLES

    Most Popular