Friday, October 24, 2025
More

    गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज आलमबाग में खो-खो प्रशिक्षण शिविर का समापन, गांधी विद्यालय की टीम बनी विजेता

    लखनऊ। गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज, आलमबाग, लखनऊ के परिसर में लखनऊ खो-खो एसोसिएशन के तत्वावधान में 20 मई से चल रहे खो-खो प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस शिविर में लखनऊ के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और खो-खो खेल की बारीकियों का प्रशिक्षण प्राप्त किया।

    समापन समारोह के अवसर पर विभिन्न स्कूलों केवी कैंट, गांधी विद्यालय, केवी आरडीएसओ,एलपीएस एलडीए,एलपीएस वृंदावन,एलपीएस साउथ सिटी,सेंट क्लीयर्स और केवी आईआईएम के बीच बालक एवं बालिका वर्ग में खो-खो के रोचक और प्रतिस्पर्धात्मक मैच आयोजित किए गए। इन मुकाबलों में गांधी विद्यालय की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों वर्गों में विजय हासिल की।

    इस समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश नॉन ओलंपिक एसोसिएशन (UPNOA) के महासचिव एके सक्सेना रहे। उन्होंने आज के अंतिम दिन की प्रतियोगिता का शुभारंभ टॉस कराकर किया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं एवं आशीर्वचन प्रदान किए। समापन की औपचारिक घोषणा श्री सक्सेना एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री तेज राम द्वारा संयुक्त रूप से की गई। कार्यक्रम के दौरान लखनऊ खो-खो एसोसिएशन के सचिव अजित यादव ने जनपद के सर्वश्रेष्ठ चेसर व रनर की घोषणा की और विजेता खिलाड़ियों की टीम की जानकारी साझा की:

    बालक वर्ग की विजेता टीम् : शिवा,हर्ष सिंह,अभिनव कुमार,अवधेश यादव, निहाल, विशेष गुप्ता,सतीश कुमार,शिवकुमार,सचिन कुमार, मोहित कुमार।

    बालिका वर्ग की विजेता टीम : दीपांशी सोनी,सोनिया, निशा, नेहा, मुस्कान यादव,अंकिता,दीक्षा, रूवी,सोफिया।

    इस अवसर पर लखनऊ खो-खो संघ के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्य प्रकाश मिश्रा, शब्बीर अहमद, सूर्य पाल सिंह, अक्षय सिंह, सचिन कश्यप, निखिल राणा, विक्रम सिंह, मुजफ्फर आलम, धीरज वर्मा, भानू सक्सेना, चंद्र शेखर चौरसिया, वेद यादव तथा ललित प्रकाश पांडेय कार्यक्रम में उपस्थित रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। खास बात यह रही कि कार्यक्रम में रिफ्रेशमेंट की विशेष व्यवस्था पुलिस इंस्पेक्टर महेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा की गई, जिससे प्रतिभागी बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular