Tuesday, December 2, 2025
More

    यूपीसीए ने डॉ. गौर हरि सिंघानिया के 90वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि

    कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) ने शुक्रवार को लंबे समय तक महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए राज्य में क्रिकेट के ढांचे और संस्कृति को विकसित करने में बड़ी भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ प्रशासक डॉ. गौर हरि सिंघानिया की 90वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

    संघ के कार्यालय में आयोजित समारोह में संघ के पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि सभा में यूपीसीए सचिव अरविंद श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष प्रेम मनोहर गुप्ता और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंकित चटर्जी की मौजूदगी रही। इस दौरान सभी ने डॉ. सिंघानिया के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

    सभा को संबोधित करते हुए सचिव श्रीवास्तव ने कहा कि डॉ. गौर हरि सिंघानिया के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश क्रिकेट ने प्रशासनिक और बुनियादी ढांचे के स्तर पर ऐतिहासिक प्रगति की।

    उन्होंने कहा कि उनकी दूरदर्शिता और समर्पण ने यूपीसीए को एक संगठित और आधुनिक संस्था के रूप में स्थापित किया, जिसका लाभ आज की पीढ़ी के खिलाड़ी उठा रहे हैं।

    उन्होंने यह भी जोड़ा कि डॉ. सिंघानिया का क्रिकेट के प्रति समर्पण और उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय क्रिकेट मानचित्र पर स्थापित करने का सपना, वर्तमान कार्यशैली के लिए मार्गदर्शक बना हुआ है।

    आज जब हम उन्हें स्मरण करते हैं और उनके दिखाए रास्ते पर ईमानदारी और समर्पण के साथ चलने का संकल्प भी लेते हैं। कार्यक्रम का समापन श्रद्धांजलि स्वरूप पुष्प अर्पण और दो मिनट के मौन के साथ हुआ। इस अवसर पर संघ के सभी कर्मचारी और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

     

     

     

     

     

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular