Tuesday, July 1, 2025
More

    माफिया, गुंडों से नहीं मेधा व हुनर से होगी मऊ की पहचान

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने रविवार को मऊ में मझवारा मोड स्थित परिषदीय जूनियर हाई स्कूल परिसर में 24 विद्यालयों के 176 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया और साइकिल वितरित की। इसमें 56 छात्र और 120 छात्राएं हैं, जिसमें हाई स्कूल के 103 और इंटरमीडिएट के 73 मेधावी छात्र है।

    हुनर से मऊ की पहचान 

    उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 में राजनीति में आने के बाद से ‘मऊ की मुस्कान’ उनका सपना रहा है। इस दिशा में मऊ में चौतरफा कार्य और सुधार करवाये जा रहे हैं। मऊ के विकास के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे। इस भावना को और बढ़ाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभाशाली लोगों का सम्मान करने की परंपरा की शुरुआत भी कराई।

    61 मेधावी छात्र, छात्राएं भी सम्मानित

    हाई स्कूल परीक्षा 2025 में जनपद स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 27 टॉपटेन विद्यार्थियों में शुभम सिंह प्रथम, सूरज मौर्य एवं नैंसी जायसवाल द्वितीय, आंसू चौहान, सुकृति यादव, सान्या राय तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा विभिन्न स्कूलों के 76 मेधावी छात्र भी हैं। वही इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में जनपद स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले टॉपटेन विद्यार्थियों में नीरज पासवान प्रथम, आंचल मौर्य द्वितीय, सुधीर तृतीय, रोली पाठक चौथा, गुंजन यादव पांचवा, गौरव प्रजापति छठवां स्थान प्राप्त किया तथा विभिन्न स्कूलों के 61 मेधावी छात्र, छात्राएं भी सम्मानित हुई।

    इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि मऊ की पुरानी पहचान वापस लानी है और प्रदेश तथा देश को विकसित बनाना है। इन होनहार विद्यार्थियों का इस कार्य में बड़ा योगदान रहने वाला है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत अब अभाव वाला देश नहीं बल्कि प्रभाव वाला देश बन रहा है। ये विद्यार्थी उस बदलाव के सबसे बड़े वाहक बनेंगे।

    उन्होंने कहा कि  जीवन में सफलता के लिए कड़ा संघर्ष ही एकमात्र मूलमंत्र है, संघर्षों से ही ऊंचाइयों को प्राप्त किया जा सकता है। देश के समग्र विकास के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। गांव गरीब के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिले ग्रामीण अंचल के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस उन्हें सही अवसर मिले।

    कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भाजपा मऊ रामाश्रय मौर्य, अध्यक्ष जिला पंचायत मनोज राय ,अध्यक्ष नगर पंचायत घोसी मुन्ना गुप्ता, क्षेत्रीय मंत्री व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक मऊ अखिलेश तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा मऊ प्रवीण गुप्ता व अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता, अध्यापकगण, छात्र छात्राएं व हजारों की संख्या में नगरवासी, अवादा फाउंडेशन के प्रतिनिधि सोम प्रकाश बंसल उपस्थित रहे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular